समस्तीपुर का मौसम;भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट,बारिश की वजह से झील में तब्दील हुआ मोहल्ला
समस्तीपुर का मौसम;समस्तीपुर और आसपास के इलाके में तीन दिनों से रुक-रूक बारिश हो रही है। शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी है। जिससे शहर के कई इलाका झील में तब्दील हो गया है। लोगों को अब कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण खास और आम की परेशानी एक हो गई है। शहर का बंगाली टोला जहां भाजपा के एमएलसी डॉ तरुण चौधरी का मोहल्ला है। इस मोहल्ला में उनका मकान है। उनके घर के सामने भी करीब एक फीट तक सड़क पर पानी लगा है। इस मोहल्ला के लोगों का कहना है कि उन लोगों ने एमएलसी से इसकी शिकायत की। लेकिन भाजपा में रहने के कारण विभाग उनका सुनता नहीं। जिससे लोगों की यह स्थिति बनी हुई है।
बंगाली टोला मोहल्ला में लगा पानी
उधर, बहादुरपुर मिड्ल स्कूल चौक से लेकर मालगोदाम चौक तक सड़क पर दो दिनों से एक से डेढ फीट तक पानी लगा है। बहादुरपुर से स्टेशन चौक जाने वाला बंगाली टोला रोड में भी निजी स्कूल तक पानी लगा है।
इसके साथ ही स्टेशन रोड रेलवे कॉलोनी, चीनी मिल गली,गुदरी बाजार, केई इंटर कॉलेज रोड, काशीपुर आदि सड़क पर जलजमाव बना हुआ है। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय मौसम विभाग ने जिला समेत उत्तर बिहार के इलाके में अगामी 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताते अलर्ट जारी किया है। उसके बाद वर्षा की संभावना में कमी आएगी। विभाग ने अगामी 30 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमे 24 घंटे के बाद मौसम में सुधार की उम्मीद है। वर्षा के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वर्षा के दौरान 10-15 किलोमीटर की रफ्तर से पछिया हवा चलेगी।