Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:आर एल महतो कॉलेज में डी.एड.एल. सत्र 2021-23 का किया गया सत्रारम्भ ।

दलसिंहसराय।स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में कोर्स डी.एड.एल. सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं का अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से किया गया.कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन, सरस्वती माँ के चरणों में पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ किया गया.प्रो.निधी नंदा एवं प्रशिक्षु मनीषा कुमारी,डेज़ी कुमारी, संगम कुमारी एवं निशा कुमारी ने स्वागत गीत गाकर सभी नए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने सभी प्रशिक्षुओं का अभिनंदन करते हुये कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को गंभीरता व सफलतापूर्वक कीजिए एवं सभी प्रशिक्षु समझदारी, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ पढ़ाई कर आत्मनिर्भर बने.उन्होंने यह भी बताया कि अध्यापक छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर बुराई से अच्छाई की ओर ले जाता है और सभ्यता के दीपक को हमेशा पर प्रज्जलित रखता है.महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक सच्चरित्र, ईमानदार एवं ज्ञानी हो, तो वहां युगो-युगो तक याद किए जाते हैं.तो डॉ. सविता कुमारी ने बतायी की जो विद्यार्थी कष्टप्रद जीवन को अपने कर्तव्य मानता है,भविष्य में उज्जवल जीवन का पुरस्कार उसे ही प्राप्त होता है.प्रो. राधेश्याम झा ने बताया कि आने वाले पीढ़ी को हम भयमुक्त, स्नेह युक्त, सभ्य और जिम्मेदार समाज में जीने का उपहार दें.
प्रो. इमामुद्दीन ने ज्वलंत बिंदु पर नए प्रशिक्षुओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.जिसमें सुमित कुमार को मिस्टर फ्रेशर और निशा कुमारी व खुशबू कुमारी को संयुक्त रूप से मिस फ्रेशर के रूप में पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही कॉलेज में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.कार्यक्रम की उद्घोषिका प्रो. निधि नंदा ने, स्वागत प्रो. अस्मिता कुमारी ने एंव धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजेश कुमार गिरी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. राम कुमार रमण, डॉ. विवेक दत्त, प्रो निर्मल कुमार चंचल,पल्लव कुमार पारस,मो. बकर जाफिर, केशव कुमार चौधरी, उमाशंकर चंदन, प्रो सत्यम, मुकेश कुमार राय, राधेश्याम झा, डॉ. सविता कुमारी, रूपम कुमारी, राजेश कुमार गिरी अस्मिता कुमारी, प्रो कुमारी दीपा सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!