Saturday, November 23, 2024
sportsPatna

परमानंद सिंह स्मृति शतरंज प्रतियोगिता में बेगूसराय के किशन बने चैंपियन,दिया गया कप

लखीसराय । कुणाल गुप्ता।आवासीय राम कृष्ण विद्यालय में कल देर रात तक चले चतुर्थ परमानन्द सिंह स्मृति शतरंज प्रतियोगिता में खेले गए कुल छह चक्रों की समाप्ति के उपरांत 5.5 अंको के साथ रहे बेगूसराय के किशन कुमार को विजेता घोषित किया गया। वही भागलपुर शुभम कुमार 5 अंक अर्जित कर द्वितीय जबकि 5 अंको के साथ ही खगड़िया के अमरनाथ गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पारितोषिक वितरण समारोह में जमुई के DSP डॉ राकेश कुमार , नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत,लखीसराय शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो , सचिव संजय कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिवप्रिय भारद्वाज और आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के संस्थापक राम बाबू ने प्रतियोगिता के विजेताओं कोपु रस्कार राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

 

पुरस्कृत होनेवाले अन्य खिलाडियों की सूची इस प्रकार है:

5 अंक के साथ पटना आशुतोष कुमार चतुर्थ स्थान
4.5 अंक के साथ मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू पंचम
4.5 अंक के साथ पo बंगाल की स्नेहा हलधर छठे स्थान
4.5 अंक के साथ बेगूसराय के अनिकेत रंजन सप्तम स्थान
4.5 अंक के साथमुजफ्फरपुर के रोहित कुमार अष्टम स्थान
4.5 अंक के साथ लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज 9वें स्थान
4 अंक के साथ उत्तम कुमार 10वें
4अंक के साथ देवब्रत सिंह 11वें
4अंक के साथ सुभम कुमार 12वें
4अंक के साथ संजीव कुमार 13वें
4अंक के साथ राकेश कुमार 14वें
4अंक के साथ भागीरथ हलधार 15वें
3.5अंक के साथविजेंद्र कुमार16वें
3.5अंक के साथप्रशांत कुमार 17वें
3.5अंक के साथमनोज कुमार राय 18वें
3.5अंक के साथअभिषेक रंजन 19वें
3.5अंक के साथ जे के जवाहर 20वें

मुजफ्फरपुर के देव राज U -15 Boy के विजेता बने
जमुई के मानस उपविजेता बने
U-15 लड़की वर्ग में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स विजेता बनी।

प्रतियोगिता के सबसे चर्चित खिलाड़ी कृष्ण कुमार को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इस चार वर्षीय खेल प्रतिभा से प्रभावित अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धमेंद्र कुमार ने अपने अभिभाषण में इनका जिक्र करते हुए कहा था कि ऐसे ही बच्चे हमारे भविष्य है।

लखीसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ प्रवीण कुमार ने विशेष बात चीत में बताया ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल के पहलु को बढ़ावा देने का एक माध्यम है बल्कि यह प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच एक मजबूत साथीत्व एवं न्यायप्रियता को भी बढ़ावा देता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!