Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर;एक परिवार के तीन लोगों की मौत,गांव वालों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप,हंगामा

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के महिसर चौर में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले के मामले में सोमवार को शिवाजी नगर के ग्रामीणों को आक्रोश भड़क उठा। लोगों ने रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के काकर घाट के पास शव के साथ सड़क जाम कर दिया। पिछले छह घंटा से यह पथ जाम है। जिससे इस पथ पर वाहनों का आवागमन ठप पर गया है।

इस दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा। बाद में रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीण इस घटना को हत्या बताते हुए मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

लोगों का कहना था कि 16 अगस्त को पुलवरिया गांव के नंदलाल राय जो गुजरात से लौटे थे। उन्हें रोसड़ा स्टेशन पर उनका पुत्र मिथिलेश व भतीजा लक्की लाने के लिए गया हुआ था। शाम में लौटने के दौरान उनकी बाइक से भिड़हा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद लोगों ने तीनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को महिसर चौर में फेंक दिया। जिसे रोसड़ा पुलिस इस मामले को हादसा बता रही है। यह मामला पूर्ण रूप से हत्या का है। इस मामले में दोषी पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

सड़क पर धरना दे रहे लोग
लोगों का कहना था कि इस मामले में जबतक दोषी पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। सड़क जाम आंदोलन के कारण इस पथ पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला

16 अगस्त की शाम जब शिवाजीनगर के फुलवरिया गांव निवासी नंदलाल, मिथिलेश व लक्की रोसड़ा स्टेशन से लौट रहे थे तो भिड़हा के पास उनकी बाइक से सड़क हादसा हो गया था। जिसमें भिड़हा गांव के एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार तीनों लोगों की जमकर पिटाई की। आरोप है कि पिटाई के कारण तीनों की मौत हो गई। जिसके बाद शव को चौर में फेंक दिया गया।

घटना के तीन दिनों बाद यानी 19 अगस्त को चौर के पानी में नंदलाल राय व उसका भतीजा लक्की का शव पानी में उपलाता हुआ मिला था। जिसके बाद लोग तीसरी लाश की भी खोज करने लगे। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने काफी प्रयास के बाद 20 अगस्त को मिथिलेश का शव भी बरामद करने में सफलता पाई। बाद में मृतक की बाइक भी बरामद की गई। शव मिलने के बाद पुलिस इसे हादसा बता रही है।

परिजनों का आरोप

मृतक नंद लाल की पत्नी रेणू देवी का कहना है कि उनके पति नंदलाल के अलावा पुत्र मिथिलेश व भतीजा लक्की रोसड़ा स्टेशन के लौट रहा था तो भिरहा कोलहट्‌टा रोड में उनकी पीट-पीट कर हत्या की गई है। उनकी कमर हाथ पैर की हड्‌डी टूटी हुई है। हादसे में नहीं उनकी हत्या की गई है। रेणु ने थाने में आवेदन भी दिया है। जिसमें गांव के तीन-चार लोगों को आरोपित किया गया है।

रोसड़ा डीएसपी ने क्या कहा

रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि पुलिस इस घटना में सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। रोसड़ा थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!