Saturday, November 23, 2024
Samastipur

6 वर्ष बाद फिर दुहराया इतिहास,दलसिंहसराय मे अपराधियों की गोली से घायल दारोगा स्वतंत्रता दिवस के दिन हो गये शहीद

दलसिंहसराय मे पशु चोर अपराधी की गोली से घायल जिले के मोहनपुर ओपी के प्रभारी नंद किशोर यादव की पटना के आईजीएमएस में उपचार के दौरान मौत हो गई। अब उनके शव को समस्तीपुर लाने की तैयारी की जा रही है। समस्तीपुर पुलिस लाइन में शव को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जाएगा। एसपी विनय तिवारी ने दारोगा के शहीद होने की पुष्टी की है। 2009 बैंक दारोगा नंद किशोर यादव समस्तीपुर से करीब डेढ़ वर्ष से कार्यरत थे। वह अररिया जिला के रहने वाले थे। दारोगा के शहीद होने की सूचना समस्तीपुर आते ही स्वतंत्रता दिवस पर चल रहे कार्यक्रम को सादे रूप से संपन्न कराया गया। पुलिस कर्मियों के बीच शोक की स्थिति बनी हुई है।

करीब छह साल पहले 28 नवंबर 2017 को जिल के हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केवब स्थान के पास शराब कारोबारी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें पुलिस जवान अनिल कुमार सिंह शहीद हो गए थे।

इस घटना में सरायरंजन के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी जख्मी हो गए थे। उनके हाथ में गोली लगी थी। अनिल जहानाबाद जिले के घोसी थाने के पीतांबरपुर गांव के रहने वाले थे। अनिल पर भी बदमाशों ने नजदीक से सीने में गोली चलाई थी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। एक बार पुन: मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव पर भी बदमाशों ने नजदीक से ही फायर किया है। दोनों घटनास्थल में चार-पांच किलोमीटर का ही अंतर है।

आपराधिक घटनाओं को लेकर संवेदनशील रहा है इलाका
आपराधिक घटनाओं को लेकर हमेशा से मोहनपुर, पटोरी, हलई, विद्यापतिनगर, मोहिउद्ददीनगर संवेदनशील रहा है। इस इलाके में शराब कारोबार से लेकर गांजा तस्करी का बड़ा केंद्र रहा है। इस क्षेत्र के अपराधियों के तार पटना से दिल्ली तक सफेदपोश तक जुड़े रहे हैं। इससे उनका मनोबाल हाई रहा है। पुलिस टीम पर भी गोली चलाने से गुरेज नहीं करते।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!