समस्तीपुर में हॉक्स टीम पर तस्कर को स्कूल में रखने का आरोप,SP विनय तिवारी को दी गई जानकारी
समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी द्वारा अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य हॉक्स टीम का गठन किया गया है। जिले के कई थानों में हॉक्स टीम के 4 सिपाही को तैनात किया गया है। शराब माफियाओं से सांठगांठ कर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब कारनामा किया जा रहा है, जिसे देख पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद और पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा भी हैरान हैं।
पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार के गोलारोड से हॉक्स टीम के 3 जवानों ने रविवार को एक एयर बैग में शराब के साथ एक नाबालिग को पकड़ा। नाबालिग को थाना लाने के बदले विद्या के मंदिर जीबी हाई स्कूल पटोरी के एक कमरे में नाबालिग को ले गए। वहां से बाजार के ही एक पेट्रोल पंप के नजदीक नाबालिग के हाथों से पकड़ी गई शराब को किसी दूसरे शराब कारोबारी को दे दिया गया।
जीबी हाई स्कूल के कमरे में रखा था बंद
नाबालिग की माने तो कमरे में पुर्व से एक शराब कारोबारी को पकड़कर एक जवान के निगरानी में रखे हुए था। उसे 8500 रुपए लेकर छोड़ दिया। बताया जाता है कि दूसरे शराब कारोबारी को भी रविवार को ही 42 फ्रूटी पैक के साथ पकड़ा गया था। इसी टीम द्वारा 2 दिन पहले भी उस कारोबारी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप है। पकड़े गए 38 फ्रूटी पैक शराब को थाना के मालखाना में नहीं रखकर शराब को हॉक्स टीम द्वारा जीबी हाई स्कूल शाहपुर पटोरी के एक कमरे में रख दिया।
SP को दी गई है पूरे मामले की सूचना
दरअसल, नाबालिग को थाने में नहीं रखकर विद्यालय के एक कमरे में बंद कर रखा गया था। नाबालिग से पूछने पर यह पता चला कि उनके परिजन से इन तीनों द्वारा ₹50 हजार की डिमांड की जा रही थी,लेकिन 30 हजार में फाइनल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पटोरी DSP रविशंकर प्रसाद, पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा घटनास्थल पहुंचकर खुद जांच पड़ताल किया। घटना में संलिप्त तीनों हॉक्स टीम के सिपाही से सघनता से पूछताछ किया। फिर नाबालिग से पूछताछ किया, जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी है । घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की कर ली गई है। इस बात की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है।