Saturday, November 23, 2024
Patna

“जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में मणिपुर के खिलाड़ियों का जलवा:बिहार की टीम ने भी जीते 22 मेडल

पटना: स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ। मणिपुर के वुशु खिलाड़ियों ने बाजी मारी है। मणिपुर के खिलाड़ियों ने देशभर से आए अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों का जम कर मुकाबला किया और पहले स्थान पर आए। वहीं बिहार की टीम की बात करें तो इन्होंने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और चैंपियनशिप में 22 मेडल जीते हैं।

 

मणिपुर के खिलाड़ियों ने पाया पहला स्थान।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार वुशु एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से 7 अगस्त से शुरू हुए जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में समापन हुआ। इसमें ओवरऑल विजेता के रूप में मणिपुर के जूनियर वुशु खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर तो कश्मीर के खिलाड़ी तीसरे नंबर पर रहे।

पांच दिवसीय इस राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन सभी विजेताओं को सम्मानित करने के लिए बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय आए थे। उन्होंने सभी विनर्स को ट्रॉफी और मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने इस राष्ट्रीय खेल में बिहार के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा। मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार में खेल को लेकर अब काफी काम किया जा रहा है। जहां प्लेयर 5 मेडल जीतते थे। अब वह 22 मेडल बिहार को दिला रहे हैं।

वहीं खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है। रविंद्र शंकरन ने यह भी कहा कि बिहार के खिलाड़ी आज से पहले जितने भी वुशु चैंपियनशिप हुए हैं उस में 5 से अधिक मेडल नहीं ला पाए हैं। लेकिन इस बार इस चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने 22 मेडल जीते हैं। इसमें से 6 गोल्ड मेडल हैं। जो की ऐतिहासिक जीत है।

इसके साथ ही उन्होंने यह कहा बिहार के खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार काफी अच्छा काम कर रही है। बिहार के खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

खिलाड़ियों के साथ मंत्री जितेन्द्र राय और अन्य।
वहीं बिहार के वुशु खिलाड़ियों के सिलेक्टेड खिलाड़ियों को लेकर जानकारी देते हुए रविंद्र शंकरण ने बताया कि देश के सबसे बेहतरीन वुशु एकेडमी में उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। यह एकेडमी मेरठ में है। बाहर के कोच को बुलाकर भी बिहार के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग दी जाएगी।

उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ होगा प्रशिक्षण

इसके साथ ही गया जिले में आने वाले दिनों में एक प्रशिक्षण करवाया जाएगा। जिसमें इंडियन टीम के खिलाड़ी और बिहार के खिलाड़ी उज़्बेकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करेंगे। चूंकि दुनिया भर में सबसे अच्छा उज्बेकिस्तान के वुशु खिलाड़ी माने जाते हैं। इसीलिए उन्हें बिहार बुलाकर बिहार के खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों का प्रशिक्षण गया में करवाया जाएगा।

बिहार के इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल

1. अपराजिता मिश्रा (गोल्ड मेडल)

2. कृतिका आनंद (ब्रॉन्ज मेडल)

3. अपराजिता मिश्रा (सिल्वर मेडल)

4. अर्पित दास (दो गोल्ड मेडल)

5. अर्पित दास (ब्रॉन्ज मेडल)

6. आदित्य कुमार शर्मा (सिल्वर मेडल)

7. शगुन सिंह (गोल्ड मेडल और ब्रोंज मेडल)

ग्रुप इवेंट– ब्रॉन्ज मेडल (11)

1. अपराजिता मिश्रा

2. अर्पित दास

3. आदित्य कुमार शर्मा

4. शगुन सिंह

5. जिया कुमारी

6. रितिका आनंद

7. प्रणब वेदांती

8. रुबाब रवानी

9. ऋषभ राज

10. कुणाल लाल

11. प्रिया सोनी

संशौ इवेंट

अंडर 80 किलो

अमित कुमार (गोल्ड मेडल)

अंडर 48 किलो

प्रियांशी कुमारी (ब्रोंज मेडल)

अंडर 70 किलो

शुभम कुमार (ब्रोंज मेडल)

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!