सदर अस्पताल में पहली बार चिकित्सकों की टीम ने की स्किन का बायप्सी
बेगूसराय.सदर अस्पताल में पहली बार स्किन का बायप्सी शुक्रवार को सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी एवं डॉ शिवानी भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस संबंध में डॉ पल्लवी ने बताया कि सदर प्रखंड के धबौली गांव से 68 वर्षीय महिला सुमित्रा देवी सदर अस्पताल में इलाज कराने आई। उनके गले के पास एक घाव था। इसे देखकर डॉ अखिलेश कुमार ने उसे सदर अस्पताल स्थित कैंसर विभाग में भेजा और कैंसर होने की संभावना जताई गई। इसके उपरांत सुमित्रा देवी का काउंसलिंग किया गया।
साथ ही निर्णय लिया गया कि बायप्सी किया जाय। इसके उपरांत सदर अस्पताल में डॉ अखिलेश कुमार सहित कैंसर विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से उक्त महिला का बायप्सी किया गया है। साथ ही जांच के लिए निजी पैथोलॉजी भेजा गया है, जहां से 7 दिन के बाद रिपोर्ट आएगा। इस संबंध में डॉ पल्लवी ने बताया कि यदि कैंसर निकल गया तो आगे इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस दौरान एमटीएस सुप्रिया, एएनएम ब्यूटी एवं शबनम, कार्यालय कर्मी कन्हैया कुमार एवं अमरजीत ने पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया है।