सिविल सर्जन ने की हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,बेहतर प्रदर्शन करने के दिए निर्देश
लखीसराय।सदर अस्पताल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में हलसी, रामगढ चौक, चानन एवं लखीसराय सदर की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (सीएचओ ) ने भाग लिया । इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य उपकेन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस – सह – स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर परिणत किया गया है । जिसके तहत केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (सीएचओ) को पदस्थापित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डीपीसी सुनील कुमार शर्मा के द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र से सम्बंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण किया गया ।
इस दौरान उनके द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस पर दी जा रही 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में से – मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य , परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, बाह्य कक्ष सेवा, आपातकालीन सेवा आदि के साथ दवा की उपलब्धता, पैथोलॉजी जाँच की उपलब्धता , टेलीमेडिसिन सेवा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पोर्टल पर डेली एवं मासिक प्रतिवेदन अपलोड करने आदि की समीक्षा की गयी । समीक्षा के क्रम में जिला योजना समन्वयक के द्वारा लखीसराय जिले के सभी 92 केन्द्रों में से 10 वैसे केंद्र जिनका उपलब्धि सबसे बेहतर दिखाया गया एवं शेष केंद्र पर भी इस प्रकार से कार्य हो करने पर बल दिया गया ।
समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० अश्विनी कुमार के द्वारा गहन समीक्षा की गयी । सिविल सर्जन सह सचिव के द्वारा माह जुलाई 2023 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम के अंतर्गत लखीसराय जिले को द्वित्तीय पुरस्कार मिलने पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को बधाई दिया गया एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मजबूती से काम करने के लिए निदेशित किया गया ।