विभूतिपुर के सिंघिया घाट स्टेशन रोड की जर्जर सड़क पर जलजमाव,लोगों ने धनरोपनी कर गुस्से का किया इजहार
विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघियाघाट स्टेशन रोड की जर्जर सड़क में जल जमाव से तंग होकर यहां के लोगों ने गुरुवार को सड़क पर धनरोपनी कर अपने-अपने गुस्से का इजहार किया।
अधिकारियो और जनप्रतिनिधियो को जगाने और जागरूक करने के लिए दैनिक यात्री संघ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर धान रोप कर विरोध करते हुए ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है। विदित हो कि समस्तीपुर रेल मंडल के सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली रेलवे सड़क कई बरसों से गढ़े में तब्दील हो चुकी है। जिससे सड़क का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है।
इसमें यात्री संघ स्टेशन संयोजक मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह, पूर्व परामर्शदात्री समिति के सदस्य राम बहादुर सिंह, जनार्दन प्रसाद आजाद, चंदन कुमार, नीरज रंजन, अरविंद कुमार कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण, धनिक लाल पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, धीरेन्द्र कुमार, फगुनी महतो, अशोक पंडित, रमेश साह, रामसागर महतो, दिलीप सेठ, राजेश कुमार,परमेश्वर राम विजय कुमार सहनी, विनोद कुमार सहनी, कैलाश प्रसाद साह, अर्जुन कुमार, विजय कुमार, मो. जावेद, प्रभात कुमार, अंकित कुमार, मो. बुईदद्दीन, गणेश महतो, कमल कुमार सिंह, आदि दर्जनों लोग ने सड़क पर धनरोपनी कर अपने-अपने गुस्से का इजहार किया।