Sunday, November 24, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय में हो रही चोरी की घटना का उद्भभेदन,चोरी के लाखों के सामान के साथ 10 चोर गिरफ्तार,एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से चल रही चोर पुलिस का खेल समाप्त हो गया.पुलिस ने चोरी की घटना का सफल उद्भभेदन करते हुए बेगूसराय एंव मुंगेर के 10 चोर को चोरी के जेवरात, रुपय, बर्तन सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.इसे लेकर दलसिंहसराय थाना पर एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस घटना के संबंध में पूरी जानकारी दिया.

 

 

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के 23 घरों सहित आसपास के थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.पुलिस ने चोरी में शामिल एक महिला चोर सहित दस चोरों को चोरी के जेवरात, वर्तन और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है.सभी चोर बेगूसराय और मुंगेर के रहने वाले है जो सड़क मार्ग से आकर चोरी कि घटना को अंजाम देते थे.इसे लेकर दलसिंहसराय थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की 23 मामले सहित बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई 5 चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।

उन्होंने ने बताया कि दलसिंहसराय में हो रही चोरी की घटना को देखते हुए एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया की गई थी.टीम ने अनुसंधान के आधार पर दस दिनों तक की गई अथक प्रयास के बाद दस चोर को गिरफ्तारी किया गया है.इस गिरोह में शामिल सात अन्य चोरों को भी चिन्हित कर लिया गया है.उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार चोर की पहचान मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर काली स्थान वार्ड संख्या 31 निवासी बद्री सहनी के पुत्र विकास कुमार, अशोक सहनी के पुत्र मिथिलेश कुमार, बनारसी सहनी के पुत्र टुल्लू कुमार उर्फ ढुल्लो, लक्ष्मी सहनी के पुत्र विपिन सहनी, सिंघो उर्फ सिंहेश्वर सहनी के पुत्र कारण सहनी के साथ बेगूसराय जिले के बछबड़ा थाना क्षेत्र के गोदना दुर्गा स्थान निवासी उत्तम सहनी की पत्नी रिंकू देवी ,तेजनारायणं सहनी के पुत्र उत्तम सहनी, मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल गांव निवासी लड्डू लाल सहनी के पुत्र राजेश सहनी, प्रदीप सहनी और श्याम सहनी को चोरी की गई लाखो मूल्य की जेवरात ,नगद रुपए और वर्तन के साथ गिरफ्तार किया गया. दलसिंहसराय में 23 घरों में हुई चोरी की गई अधिकांश समान बरामद कर की गई है।चोरों द्वारा गांजा का भी तस्करी किया जा रहा था.गिरफ्तार चोर के पास से चार किलो गांजा भी बरामद किया गया है।

पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत

चोरी की घटना को लेकर एसपी ने एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु डीएसपी राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी,डी आई यू शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य को लेकर दस दस हजार रुपए नगद और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।छापमारी में जिसमे दलसिंहसराय थाना के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, नगर थाना के थानाध्यक्ष विक्रमआचार्य, मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार सिंह, दलसिंहसराय थाना पुअनि राजनकुमार, शंभूनाथसिंह, मंजूला मिश्रा, डीआईयू शाखा के शनिकुमार मौसम, राजन कुमार, मुकेश कुमार और दलसिंहसराय के अनु सिंह, रंजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरेश दूबे, दलसिंहसराय थाना की हॉक्स टीम मौजूद थी.

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!