Sunday, November 24, 2024
Weather UpdatePatnaSamastipur

Bihar Weather Update:बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,जानिए आज का मौसम

Bihar Weather Update: Weather News 10 August 2023: बिहार मे पिछले कुछ दिनों मे लगातार बारिश हो रही है।ऐसे मे पटना मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. हालांकि पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है लेकिन जिन चार जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं उनमें किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सीतामढ़ी शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की या कुछ-कुछ जिलों में बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. हालांकि राज्य के सभी जिलों में मौसम बदरीनुमा रहेगा. आज किसी भी जिले में बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार की सुबह 6.49 बजे चेतावनी जारी की गई कि सीवान में एक से तीन घंटे के बीच हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. वज्रपात के भी संकेत हैं.

पूर्णिया में दूसरे दिन भी हुई बहुत ज्यादा भारी बारिश

2023 के मॉनसून की बात करें तो बीते बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पूर्णिया में लगातार दूसरे दिन बहुत अधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. यहां 270.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा भागलपुर के सुल्तानगंज में 261 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 249.6 मिलीमीटर, मुंगेर के असरगंज में 231.8, भागलपुर से कहलगांव में 230, पीरपैंती में 220, पूर्वी चंपारण के चकाई में 217.6, लालबेगिया घाट में 215.6, मुंगेर के तारापुर में 205.6, पूर्वी चंपारण के महेशी में 203.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा 24 जगहों पर 110 मिलीमीटर से ऊपर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

 

तेज हवा से सड़क पर गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित

पिछले तीन दिनों से समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर प्रखंड क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश और तेज हवा के कारण बुधवार की सुबह कई जगह पेड़ गिर जाने के कारण यातायात एवं विद्युत व्यवस्था बाधित रही। जिससे आम लोगों कों परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के महनार-मुरली टोला मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के पास बुधवार की सुबह तेज हवा के कारण एक गोल्ड मोहर का पेड़ सड़क पर गिरा गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। वहीं विद्युत सप्लाई भी कई घंटों तक प्रभावित रही।

शेरपुर में भी दो स्थानों पर पेड़ गिरने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि, गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश तथा हवाओं के कारण कई स्थानों पर पुराने पेड़ गिर गए हैं।यहां रात के समय वाहनों के कम आवागमन होने से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन दिन निकलने पर वाहन चालकों को परेशानी हुई। हालांकि वाहन चालक गांव के रास्ते एक किलोमीटर घूमकर किसी तरह निकलते रहे। वन विभाग को पेड़ गिरने की सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर वनविभाग के कर्मी पहुंचे और पेड़ काटने का कार्य शुरू कर दिया। दो घंटे के बाद ही आवागमन सुचारू हो पाया।

 

 

राजधानी पटना के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट

बीते बुधवार को लगभग सभी जिलों में वर्षा के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. राजधानी पटना में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान की बात करें तो पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहा.

error: Content is protected !!