Saturday, November 23, 2024
Lakhisarai

डालसा सचिव ने की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

लखीसराय।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार के। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आगामी 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार के प्रकोष्ठ में जिले भर के पदाधिकारी गण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री कुमार ने की। बैठक में श्री कुमार ने कहा कि लोकहित का कल्याण सर्वोच्च विधि है। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सुलह समझौता के आधार पर करवाया जाए। ताकि जनता के पास अदालत के बारे में अच्छा संदेश जाए । जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कहा गया पंचायत स्तर पर जितने भी मामले हैं उसे ग्राम कचहरी के माध्यम से निपटारा करवाया जाए । जिस मामले में निष्पादन में कठिनाई महसूस होती है उसे विधि सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय को वापस भेजा जाए । पूर्व में लंबित एवं नवीन मामलों को ग्राम कचहरी में निष्पादन करवाया जाए । जिसमें दोनों पक्षों को आपस में बैठा कर बातचीत के माध्यम से सुलह समझौता करवाया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से ग्राम कचहरी के सरपंच ,न्याय मित्र एवं न्याय सचिव के साथ एक बैठक कर लोक अदालत के बारे में अवगत करवाते हुए सुलहनामा के मामलों में समझौता हेतु पहल करवाया जाए । कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय को कहा गया कि लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन की व्यवस्था करवाई जाए एवं लोक अदालत के 2 दिन पहले न्यायालय परिसर को साफ सुथरा करवाया जाए। ताकि लोगों को लगे इस वक्त माहौल में सुलभ न्याय प्राप्त हो सकता है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए 15 अगस्त के दिन तैयार करके हाथ में तिरंगा देकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि उन्हें लगे तो वह भी पढ़ लिख कर के आगे बढ़ सकते हैं । जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 7 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है एवं 13-14 मामले लंबित हैं। जिस पर विचार किया जा रहा है। जिस पर श्री कुमार ने व्यापक रूप से प्रयास करने का निर्देश दिया । भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया गया कि लोक अदालत के आयोजन के लेकर अगर एक मैसेज सभी लोकल मोबाइल धारकों के मोबाइल पर भेज दिया जाए तो अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सकेगा। श्रम अधीक्षक ने बताया कि 58 मामले न्यायालय में लंबित है । जिस पर श्री कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर विचार करते हुए निपटारा करवाया जाए। वन विभाग के रेंजर ने कहा कि 16 अन्य वाद की सूची संबंधित न्यायालय को समर्पित किया जा चुका है । आगे जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। इस पर श्री कुमार ने कहा कि पुरानी बात को जुर्माना लेकर निष्पादित किया जा सकता है इस पर विचार किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर को हरा-भरा करने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाया जाए। बैठक में प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सीतेश सुधांशु ,कुमार विकास चंद्र, जिला खनन पदाधिकारी बिजली विभाग के पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता ,विद्युत उपभोक्ता फोरम लखीसराय के पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने एक स्वर में लोक अदालत कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!