Saturday, November 23, 2024
Patna

निःशुल्क मेहंदी एवं राखी प्रशिक्षण शिविर मे महिलाओ को दिया गया राखी बनाने का प्रशिक्षण

गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में सावन महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय निःशुल्क मेहंदी एवं राखी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या पूनम सिन्हा, गुलनार निःशुल्क महिला से सिलाई सेंटर से आयी प्रशिक्षिका पूनम कुमारी एवं नंदनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण शिविर स्वयंसेवी संस्था गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सबसे पहले प्राचार्या पूनम सिन्हा ने गुलनार निःशुल्क महिला से सिलाई सेंटर से आयी प्रशिक्षिका पूनम कुमारी एवं नंदनी कुमारी को बुके देकर स्वागत किया।

 

उसके बाद सभी ने सामुहिक रूप से दिप प्रज्वलित किया। यह प्रशिक्षण शिविर 8 अगस्त 2023 से शुरू होकर 12 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल के बच्चों के अलावा उनके अभिभावक एवं अन्य लोगों की भागीदारी है। इस प्रशिक्षण शिविर में मेहंदी के अलावा घर में ही राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बाबत स्कूल की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने बताया कि सावन के मौके पर मेहंदी लगाने एवं भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मैं अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का महत्व है। इसलिए हम लोगों ने सभी के लिए स्वयं घर में ही सुंदर एवं कलात्मक रूप से मेहंदी लगाना एवं अपने हाथों से राखी बनाकर अपने भाई की कलाई से बांधने में जो खुशी है वह बाजार से खरीदारी कर लाई गई राखी में नहीं होता है।
इस आयोजन में महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने में लगातार 28 वर्षों से कार्यरत स्वयंसेवी संस्था गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर प्रमुख योगदान है। गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर से आए प्रशिक्षकों द्वारा हमारे यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

 

यह प्रशिक्षण शिविर 8 अगस्त से शुरू होकर लगातार 12 अगस्त तक चलेगा। साथ ही 12 अगस्त को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से बच्चों में अलग मानसिक विकास होता है। इसी सोंच के तहत हमारे विद्यालय में इस तरह कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही इसके लिए गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर के संस्थापक सचिव श्री नीरज कुमार एवं उनके पूरे टीम को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। हमारे विद्यालय को इसी तरह अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन देते रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!