टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी सोनू दो सहयोगी के साथ गिरफ्तार।
लखीसराय। लखीसराय जिला पुलिस को मंगलवार को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी पंकज कुमार के कहा कि जिले में अपराधियों की खैर नहीं है । उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लालकोठरी भेजे जाएंगे। आगे एसपी पंकज कुमार के अनुसार एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी कर टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को दो सहयोगी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधकर्मी से पुलिस ने इन लोगों से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार सोनू सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर जबकि अवनीश और अजीत मेदनी चौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू पर सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, डकैती एवं हत्या का एक दर्जन मामले दर्ज हैं । जबकि अवनीश पर मेदनी चौकी थाना में तीन मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया मेदनी चौकी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सोनू अपने सहयोगियों के साथ मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छुपा है। इसी सूचना पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में कई थानों के थानाध्यक्ष और अन्य गठित टीम की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। आगे इस बाबत में पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।