Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai;सातनपुर गांव में 10 धुर जमीन को लेकर भतीजे ने चाचा को मारी गोली,भर्ती

Dalsinghsarai;उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में 10 धुर जमीन को लेकर हुए विवाद में भतीजा ने चाचा को गोली मार दी। जख्मी चाचा को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान सातनपुर गांव के सत्यनेश्वर शाह के पुत्र रंजन प्रसाद के रूप में की गई है। ‌‌

 

जख्मी से पूछताछ करती पुलिस
जख्मी रंजन ने बताया कि रात करीब 1 बजे वह शौचालय गया था। इसी दौरान उसके भाई उमेश शाह का पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ मुन्ना खड़ा था। मुन्ना ने उसे रोकते हुए कहा कि आपके परिवार के द्वारा जो जमीन दी गई है वह मुझे वापस करें।जब रंजन ने उसके हाथ में पिस्टल देखा तो उसे पकड़ने का प्रयास किया। जब वह पिस्टल को पकड़ना चाहा कि मुन्ना ने उसे पर गोली चला दी ।

गोली उसके बाएं हाथ के बाजू पर जा लगी। गोली की आवाज पर जुटे आसपास के लोगों ने रंजन को तत्काल समस्तीपुर शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया है। उधर घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

सदर अस्पताल में चल रहा उपचार
7 धुर जमीन के बदले दी थी 10 धुर जमीनरंजन ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई उमेश को आपसी सहमति के तहत बास की 7 धुर जमीन के बदले उसे दूसरे स्थान पर सड़क किनारे ही 10 धुर जमीन बदले में दी थी ।

लेकिन इसको लेकर मुन्ना खुश नहीं था और लगातार उस पर दबाव बना रहा था । जबकि जमीन बदलेन की प्रक्रिया पूरी तरह से सामाजिक स्तर पर और कागजी कार्रवाई के बाद की गई थी। रात उसने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

उजियारपुर थान अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है आरोपी अभी घर से फरार बताया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!