Weather of Samastipur;समस्तीपुर में जारी है बूंदाबांदी;कल भी बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट दर्ज
Weather of Samastipur;समस्तीपुर और आसपास के इलाके में रात से हल्की बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से बूंदाबांदी जारी है। जिससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उधर, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा गुलाब सिंह ने कहा कि जिले में आज यानी सोमवार से वर्षा की सक्रियता बढेगी। मंगलवार को तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि उत्तर बिहार के गोपालगंज, सीतामढी, शिवहर, पूर्वा तथा पश्चिमी चंपारण जिलों में कुछ स्थानों पर 24 घंटा के अंदर 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है।
Weather of Samastipur;
अधिकतम तापमान में गिरावट
उधर, लगातार हो रही बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा। इस दौरान सुबह की आर्द्रता 93 फीसदी रही जबकि दोपहर की आर्द्रता 68 फीसदी दर्ज की गई। दूसरी ओर रात से हो रही वर्षा के कारण शहर में कई स्थानों पर पानी लगा है। सुबह स्कूल जाने वाले लोगों को परेशानी भी हुई।
दो दिनों तक बनी रहेगी बारिश की सक्रियता
मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अगस्त को समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की सक्रियता बनी रहेगी। मानसून फिर से एक्टिव हुआ है, जिससे बारिश की स्थिति बनी हुई है।