Monday, November 25, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai;साइंस एग्जीवीशन का आयोजन, आकर्षक प्रस्तुति देख बच्चों का किया तारीफ

 

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय।आज दिनांक 05 अगस्त 2023 को लोटस वैली स्कूल परिसर मे कक्षा आठ के छात्रों के द्वारा साइंस एग्जीवीशन का आयोजन किया गया। आगत अतिथियों को स्वागत बुके व चंदन लगाकर किया गया।

एग्जीवीशन का उद्धघाटन माननीय रवि पाण्डेय, अपर मुख्य दंडाधिकारी प्रथम , कविता कुमारी, अपर मुख्य दंडाधिकारी द्वितीय था श्री विवेक चंद्र वर्मा, अपर मुख्य दंडाधिकारी तृतीय ने सयुंक्त रूप से किया। इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारोंयों ने बच्चों के उत्साहवर्द्धन मे कहा कि इस प्रकार कर आयोजन बच्चों के बौद्धिक विकास मे सहायक होता है, बच्चों को पढ़ाई के साथ – साथ प्रायोगिक ज्ञान भी होना चाहिए। ऐसा आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन इस विद्यालय के विद्यार्थीयों ने हमें काफ़ी उत्साही और मंत्रमुग़ध कर दिया। एग्जीवीशन मे जिओ सेटेनलरी- सोनाली राज, सोलर सिस्टम- आँचल साव, विंडो मिल- सुमन कुमारी, रोबोट 2.0- आर्यन सिंह लिए, स्मार्ट रोबोट- अभिशौर्य सिंह, नेचुरल वाटर सिस्टम – आदित्य सिंह ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

ताबिन्दा, प्रियंका, आरजू झा, तान्या श्रुति, चांदनी, अभिनव, प्रिंस, विवेक, सुधांशु, सत्यम, इषत, अमरेंद्र और कुंदन कि प्रस्तुतियों ने भी आकर्षित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री दिनेश कुमार सिंह, चेयरमैन राजीव रंजन, सचिव मनीष रंजन, प्राचार्य रुपेश रंजन एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक श्रीमान अरुण कांत झा, श्री रणधीर के साथ साथ लालाबाबू कुमार व नागमणि कुमार भी उपस्थित थे । इस एग्जीवीशन मे सभी शिक्षको कर सहयोग सराहनीय रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!