समस्तीपुर पुलिस को मिली सफलता,8वीं बार चोरी और छीनी गई मोबाइल धारकों को तीस लाख रुपये के 151 मोबाइल लौटाया
समस्तीपुर जिला की मोबाइल रिकवरी टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 36 लाख रुपए मूल्य का 151 मोबाइल बरामद कर उसे ऑन दी स्पॉट मोबाइल धारक को लौटाया। जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी विनय तिवारी ने एक-एक कर सभी मोबाइल धारक को मोबाइल वापस किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी महीने से नागरिकों के चोरी, गृह भेदन, झपटमार, एंव गुम हो गए करीब 1.66 करोड़ के 620 मोबाइल पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद कर स्वामी को लौटाया।
मिशन अरुणोदय के तहत 5 टीम कर रही इस पर कार्य
एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस के मिशन अरुणोदय के तहत चोरी व छीनी गई मोबाइल रिकवरी के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे 5 टीम काम कर रही है। जनवरी से अबतक 7 बार चोरी व छीनी गई मोबाइल रिकवरी कर मोबाइल धारक को लौटाया जा चुका है। उधर अपना खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर चमक देखने को मिली।एसपी विनय तिवारी ने कहा कि जिले में अभी यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान के तहत पीड़ित को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। मोबाइल रिकवरी से लेकर कोर्ट से रिलीज कराने की जिम्मेवारी पुलिस की होती है। कोर्ट मोबाइल की रिकवरी के बाद उसे सीधा धारक को लौटा दिया जाता है।