दलसिंहसराय में चोरो का आतंक,काली चौक एंव चकशेखू में किराना दुकानदार सहित 4 घरों में भीषण चोरी,दो दिन के अंदर 10 घरों में चोरी
दलसिंहसराय। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने आतंक बरपा रखा है । वर्षो की मेहनत से जमा की गई जमा पूंजी और जेवरात पर चोर अपना हाथ साफ कर रहा है। स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ताजा मामले की बात करें तो बुधवार की रात शहर के काली चौक स्थित तीन घरों ने चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने काली चौक स्थित किराना दुकानदान विजय पोद्दार के घर से दस हजार रुपए नगद और 5 लाख रुपए मूल्य की जेवरात चोरी किया।
वही उनके ही घर के पास में स्थित चंद्रकांत शर्मा के घर से चोरों ने पेटी तोड़कर 15 हजार रूपए नगद और एक लाख रुपए मूल्य की आभूषण की चोरी कर लिया । जाते जाते चोरों ने कुछ दूरी पर स्थित तीसरे घर रामबीलाश शर्मा के घर में घुसकर 20 हजार रुपए नगद और 3 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की जेवरात की चोरी कर फरार हो गया । सभी पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया की गर्मी होने के कारण सभी लोग छत पर या दूसरे कमरे में सो रहे है।पूछे से घर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । इतना ही नही घर से पेटी बक्सा निकल कर खेत में ले कर फेक दिया ।
शहर के भगवानपुर चक शेखू वार्ड एक स्थित शिक्षिका पिंकी कुमारी के बंद घर में मंगलवार रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखा 5 हजार रुपए नगद और करीब एक लाख रुपए की जेवरात की चोरी कर फरार हो गया। शिक्षिका पिंकी कुमारी ने बताया कि वह अपने पति रंजीत झा के साथ मंगलवार को विद्यापति नगर के मऊ गई हुई थी। बुधवार की शाम जब वह भगवानपुर चक शेखू स्थित अपने नए घर पर आई तो घर के मेन गेट जा ताला टूटा हुआ था।
घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखा हुआ 5 हजार रुपए और जेवरात गायब थे । शिक्षिका पिंकी कुमारी ने बताया घटना को लेकर दलसिंहसराय पुलिस को लिखित शिकायत भी दिया लेकिन पुलिस ने आकर जांच भी करना मुनासिब नहीं समझा । इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अन्य मामले की तरह जांच में जुट गई है ।