समस्तीपुर स्टेशन सहित रेलवे मंडल के 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय,खर्च होंगे 1,005 करोड़ रुपए
समस्तीपुर स्टेशन ।दोस्तों अब स्टेशनो पर साफ सफाई से लेकर कई तरहो की चीजों मे बदलाव देखने को मिलेगा अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेलवे मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा समेत 12 स्टेशनों का कायाकल्प होगा। स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इस योजना पर कुल करीब एक हजार पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी स्टेशनों के कायाकल्प योजना का ऑनलाइन दिल्ली से शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर मंडल प्रशासन तैयारी कर रहा है। तैयारी का नेतृत्व डीआरएम विनय श्रीवास्तव खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर अलग-अलग राशि खर्च की जाएगी। पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
कायाकल्प के बाद स्टेशनों का हाईटेक किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि इन स्टेशनों पर अगामी 45 सालों के विकास एवं यात्रियों की संख्या वृद्धि को ध्यान में रख कर योजना बनाई गई है। जिस पर कार्य किया जाएगा।
समस्तीपुर में पुराने भवन के स्थान पर पांच मंजिला भवन बनेगा। हर वाहन के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था होगी। टैक्सी अथवा निजी वाहनों से आने वाले यात्री एलीवेटेड रोड से सीधे दूसरी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। जगह-जगह इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व आधुनिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा। अग्निशमन प्रणाली की समुचित व्यवस्था रहेगी। ऐतिहासिक होने के कारण मोतिहारी स्टेशन को विश्वस्तर का बनाया जा रहा है। दरभंगा को यात्री संख्या के मद्देनजर और सीतामढ़ी को धार्मिक स्थल होने के कारण विकसित करने का कार्य चल रहा है।
ट्रेन आने की घोषणा होने पर यात्री सीधा प्लेटफॉर्म पर उतर जाएंगे
इस योजना के तहत समस्तीपुर व दरभंगा में वर्तमान फुट ओवरब्रिज की जगह 120 फीट चौड़ा डिपार्चर कॉन्कोर्स बनाया जाएगा, ताकि टिकट और सिक्युरिटी जांच के बाद यात्री सीधा प्लेटफार्म पर जाने के बदले यहीं बैठकर ट्रेन का इंतजार करेंगे। पैदल और दोपहिया या ऑटो से आने वालों को नीचे के रास्ते से जाना होगा।
समस्तीपुर डीआरएम भवन।
वहां से वह सीढ़ी, लिफ्ट व एस्कलेटर के जरिए डिपार्चर कॉन्कोर्स में जा सकेंगे। चार पहिया वाहन से आने वाले यात्री सीधे दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतर कर वहीं ऊपर के रास्ते से ही स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। ट्रेन की घोषणा होने पर सीधे प्लेटफॉर्म पर उतर जाएंगे। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज होगा, ताकि वे यात्री उससे बाहर जा सकें। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे।
इन स्टेशनों पर राशि होगी खर्च –
दरभंगा: 340 करोड़ सीतामढी : 242 करोड़ बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़ सहरसा: 41 करोड़ नरकटियागंज: 29.3 करोड़ समस्तीपुर : 24.1 करोड़ सुगौली: 23.3 करोड़ सलौना: 22.3 करोड़ बनमंकी: 21.5 करोड़ मधुबनी: 20 करोड़ सकरी: 18.9 करोड़ जयनगर: 17.5 करोड़
डीआरएम ने कही ये बात
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समस्तीपुर रेलवे मंडल के समस्तीपुर समेत 12 स्टेशन को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। सभी स्टेशनों पर कुल मिलाकर 1005 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। सभी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। 6 अगस्त को प्रधान मंत्री एक साथ देश के 508 से अधिक स्टेशन को आधुनिक बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के 57 स्टेशनों में समस्तीपुर का 12 स्टेशन शामिल है।