समस्तीपुर;सड़क हादसे में हाई स्कूल की शिक्षिका की मौत,बेटा घायल
समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में मंगलवार सुबह एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी पुत्र का उपचार शहर के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। शिक्षिका की पहचान शहर के बहादुरपुर मोहल्ला के प्रेम शंकर की पत्नी सविता कुमारी के रूप में की गई है, जबकि जख्मी पुत्र प्रभु दयाल कुमार 15 वर्ष बताया गया है। मृतक शिक्षिका समस्तीपुर प्रखंड के ही हरिशंकर हाई स्कूल में पदस्थापित थी।
बेटे का जारी है इलाज
घटना के संबंध में बताया गया है कि शिक्षिका सविता कुमारी सुबह अपने पुत्र प्रभु दयाल के साथ स्कूटी से किसी काम से रोसड़ा जा रही थी। इसी दौरान विभूतिपुर के शिवम चौक के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों को तत्काल विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने सविता को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रभु दयाल का उपचार चल रहा है। बाद में परिवार के लोग जख्मी को शहर के एक निजी क्लीनिक में उपचार कराने के लिए ले गए। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में शिक्षकों की भीड़ जुट गई। उधर घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है।
हरिशंकर हाई स्कूल में थी शिक्षिका
बताया गया है कि सविता कुमारी समस्तीपुर प्रखंड के छतौना गांव स्थित हरिशंकर हाई स्कूल की शिक्षिका थी। सुबह व्यक्तिगत कार्य के कारण पुत्र के साथ स्कूटी से रोसड़ा जा रही थी, स्कूटी उनका बेटा चला रहा था। इस हादसे के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि इस घटना में मृतक शिक्षिका कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उधर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है।