10वीं-12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित,122 स्कूलों के बच्चों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को आज patna में मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सम्मान समारोह पटना स्थित रवींद्र भवन में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 122 निजी स्कूलों के लगभग 900-1100 बच्चों को सम्मानित किया गया।
80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए।
इस कार्यक्रम में माउंट कार्मेल हाई स्कूल, संत डोमिनिक सेवियोस हाई स्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, डॉन बॉस्को एकेडमी, डी वाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, त्रिभुवन स्कूल, स्कॉलर्स अबोड स्कूल, बिहटा पब्लिक स्कूल, श्री राम सेनीटेनियल स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, आरपीएस स्कूल, संत कारेंस स्कूल, मदर इंटरनेशनल स्कूल, हैप्पी हाई स्कूल, अरविंद ये माउंट एकेडमी, वेस्ट पाॅइंट पब्लिक स्कूल, एन जी आर पब्लिक स्कूल, जीसस क्राइस्ट स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, शिफ्टॉन पब्लिक स्कूल. प्राकृतिक स्कूल, शिवम इंटरनेशनल स्कूल, टी. रजा स्कूल, कैंब्रियन कॉन्वेंट स्कूल, मैफील्ड ग्लोबल स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल, सिन्हा मॉडल हाई स्कूल, पटना सेंट्रल स्कूल, डोनी पोलो स्कूल, लीड्स एशियन स्कूल, एसडी वी स्कूल, संत मैरी स्कूल, कृष्णा निकेतन स्कूल एवं अन्य स्कूल के बच्चे सम्मानित हुए।
मेधावी छात्राओं को मेडल पहनाते हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। फिर संस्कार इंटरनेशनल स्कूल एवं जीसस क्राइस्ट स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान, गणेश वंदना नृत्य एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस संगठन के कार्यक्रम में आकर लगता है कि वाकई शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। बच्चों के उत्साह से मालूम पड़ता है कि उन्होंने इस पुरस्कार को पाने के लिए कठिन मेहनत की होगी।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सचिव प्रेम रंजन को सम्मानित करते हुए।
इस समरोह में संगठन की ओर से डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. एस. एम. सोहैल, प्रेम रंजन, विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, मनन कुमार सिन्हा, देवेंद्र सवर्ण, राघुवंश कुमार, परशूराम सिंह, निशांत कुमार, विनय कुमार सिन्हा और अन्य मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान संगठन के सचिव प्रेम रंजन ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का इंतजार प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को होता है। परिणाम घोषित होने के पश्चात से ही बच्चों और अभिभावकों के कॉल आने लगते हैं