Dalsinghsarai News;10 दिवसीय NCC वार्षिक प्रशिक्षण का हुआ समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को किया गया पुरस्कृत
Dalsinghsarai News;दलसिंहसराय के आर बी कॉलेज के परिसर में 12 बिहार बट्टालियन एन सी सी समस्तीपुर के द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -4 का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया!
समारोह में समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र रावत ने कैडेटों को संबोधित को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए हुए 450 से अधिक कैडेटों को शिविर के दौरान सभी प्रशिक्षणों में उत्साह पूर्वक भाग लिया है.प्रशिक्षण को आत्मसात करके अपने जीवन में समाहित करने का आवाहन करते हुए उन्होंने सभी कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना किया एंव शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित भी किया!
12 बिहार बट्टालियन के एएनओ सह डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिविर के दौरान कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण,योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण, ड्रिल का प्रशिक्षण,मानचित्र पढ़ने का एवं मानचित्र में अपनी स्थिति का पता लगाने का प्रशिक्षण,क्षेत्र कला एवं युद्ध कला का प्रशिक्षण,हथियार के रख-रखाव का प्रशिक्षण, फायरिंग का प्रशिक्षण,सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रशिक्षण,सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण तथा व्यक्तित्व विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया!
शिविर के दौरान 12 बिहार बटालियन के ए एन ओ लेफ्टिनेंट (डॉ) राहुल मनहर,सेकंड ऑफिसर विष्णु प्रिया,थर्ड ऑफिसर अनूप निरंजन,जी सी ए सुषमा कुमारी एवं 34 बिहार बटालियन के ए एन ओ कैप्टन मनोज कुमार चौधरी सहित 12 बिहार बट्टालियन के सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा,जे सी ओ संजीव कुमार एवं भीम बहादुर सहित अन्य लोग मौजूद थे!