Samastipur के पटेल मैदान के इंडोर हॉल में आज से 4 अगस्त तक राज्य बैडमिंटन,150 खिलाड़ी होंगे शामिल
Samastipur;समस्तीपुर में 30 जुलाई से 4 अगस्त तक बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा संघ एवं समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के सभी मैच स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल के एकमात्र कोर्ट पर खेले जाएंगे। आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। ये जानकारी समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सह आयोजन सचिव तरुण कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति चैंपियनशिप को सफल बनाने में लगी है।
इंडोर में होगा टूर्नामेंट।
आयोजन समिति के संयोजक पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर समाहर्ता अजय तिवारी, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ संजय पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी आकाश, पंकज ज्योति, नवीन कुमार, एजाजुल हक नन्हे, मुकेश कुमार, ललन यादव, निलेश कुमार सहित जिला बैडमिंटन संघ के सभी सदस्य एवं खिलाड़ीगण चैंपियनशिप की तैयारी पूर्ण करने में लगे हैं। आयोजन सचिव तरुण कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में 25 जिला के लगभग 150 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रविवार 30 जुलाई को क्वालिफाइंग राउंड के मैच खेले जाएंगे। वहीं, चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन सोमवार 31 जुलाई को होगा। सचिव ने बताया कि बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुषों एवं महिलाओं के वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबलों का ही आयोजन होगा। चैंपियनशिप को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जेनरल केएन जायसवाल सहित सभी सभी निर्णायक भी समस्तीपुर पहुंच चुके हैं। वहीं आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में जिला खेल पदाधिकारी आकाश स्वयं लगे हुए हैं।