Sunday, November 24, 2024
Patna

पुल निर्माण निगम के मालामाल इंजीनियर के घर विजिलेंस की रेड, मिले 80 लाख कैश और जेवरात

पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के भागलपुर स्थित आवास पर निगरानी ब्यूरो की टीम ने छापा मारा। सुबह से जारी छापेमारी में अब तक करीब 80 लाख रुपये नकद और आभूषण बरामद किए गए हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर के खिलाफ पटना में 24 जुलाई को केस दर्ज किया गया था। इसी क्रम में छापेमारी करने पटना से विजिलेंस की टीम बुधवार सुबह भागलपुर पहुंची। इंजीनियर के घर से इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद देखने वालों की आंखें भी फटी रह गईं।

 

शहर के हनुमाननगर स्थित आवास पर टीम ने दबिश दी। छापेमारी का नेतृत्व विजिलेंस के डीएसपी संजय जायसवाल कर रहे हैं। टीम में 10 अधिकारी शामिल हैं। विजिलेंस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अभी तक 70 से 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं। नोटों की गिनती अभी की जा रही है। इसके अलावा बरामद जेवर की कीमत का भी आकलन किया जा रहा है। आवास पर मिले दस्तावेजों और बैंक से संबंधित कागजातों की भी जांच चल रही है।

 

 

 

 

इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के आवास के अलावा कार्यालय में भी विजलेंस की छापेमारी हुई है। किसी के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। आवास के आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती का काम पूरा होने पर रकम एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। एक टीम ने श्रीकांत के दफ्तर में भी तलाशी ली है। छापेमारी के बाद इंजीनियरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!