Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;उफान पर गंगा:24 घंटे में 25 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी,खतरे के निशान से 1.80 मीटर नीचे है जलस्तर

समस्तीपुर जिले के पटोरी में गंगा का विकराल रूप देखकर तटवर्ती इलाके के लोग सहमे हुए हैं। साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। फिलहाल एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज किया गया है।

पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से मात्र 1.80 नीचे बचा है। अगर ऐसे ही गंगा बढ़ती रही तो छह दिन में खतरे के निशान को भी गंगा पार कर जाएगी। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को यदि पार करती है तो जौनापुर, मटियोर, सरसबा, जाहेंगरा गांव में बाढ़ की समस्या शुरू हो जाएगी। हालांकि समस्तीपुर जिले के अंदर बिना बारिश के ही जलस्तर में वृद्धि हो रहा है।

खतरे के निशान से 1.80 मीटर नीचे है गंगा

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप पर तैनात कनीय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि सोमवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर 43.45 मीटर था। वहीं आज मंगलवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा की जलस्तर 43.70 मीटर हो चुका है। यानी पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। सरारी कैंप के समीप गंगा नदी में गेज लगाया गया है उक्त गेज में 45.50 मीटर पूरा होने पर खतरे के निशान को संकेत करता है।अभी गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से 1.80 मीटर नीचे है । उन्होंने कहा कि गंगा की जलस्तर इलाहाबाद में बढ़ोतरी होने की वजह से समस्तीपुर में भी बढ़ोतरी हुई है जब तक इलाहाबाद में गंगा नदी के डिस्चार्ज में कमी नहीं होती है तब तक यहां बढ़ोतरी होते रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!