Monday, May 12, 2025
Samastipur

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पहुंची सरायरंजन,मज़दूरों के आग्रह पर शारदा ने गुनगुना यह गाना

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन के बीजेपी नेता रंजीत निर्गुणी के घर स्वर कोकिला, पद्मभूषण सम्मानित शारदा सिन्हा का आगमन हुआ।इसे लेकर बीजेपी नेता रंजीत निर्गुणी ने अपने फेसबुक पोस्ट मे लिखा कल केला कटाई के क्रम में अचानक स्वर कोकिला, पद्मभूषण आदरनीय शारदा सिन्हा जी का घर आगमन हुआ । जैसे ही उनकी निगाह सड़क किनारे केले के कटे हुए घौद पर गई , उन्होंने खेत की ओर कदम बढ़ा दिया।

और फिर वहॉ काम करते मज़दूरों ने एक गाना के लिए आग्रह किया । शारदा जी इस निश्छल आमंत्रण को मना नहीं कर पाई । गुनगुना दिया। शारदा जी के सुपुत्र अंशुमान ने उसी गाने का ऑडियो ट्रैक निकाला और मज़दूर बँधुओं को साथ लेकर गाने का रील बना दिया । आधे घंटे के लिए काम बंद और सभी लोगों ने शारदा जी के साथ खुब बात-चीत और फोटो का आनंद लिया । बड़ा ही आत्मीय पल रहा ।

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!