Bihar News;विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव,दहेज नहीं देने पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप
Bihar News;आरा में दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के मायकेवालों ने पति समेत ससुरालवालों पर विवाहिता की निर्मम हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने शहर के मठिया मोड़ के पास बीच सड़क शव रखकर चक्काजाम किया. साथ ही पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मांग की. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई.
पूरा मामला नवादा थाना इलाके के जगदेवनगर गली नंबर-4 का है. जगदेवनगर मोहल्ला निवासी विशाल सिंह की पत्नी स्वीटी कुमारी (25 साल) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसका मायके रोहतास जिले के कछवा थाना क्षेत्र के दनवार गांव में है.
मृतका के भाई छोटू कुमार ने बताया, स्वीटी कुमारी की शादी 7 फरवरी 2023 को कारीसाथ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र विशाल सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन इस बीच ससुरालवाले दहेज में बुलेट, एसी और टीवी के साथ अन्य कीमती सामान की डिमांड करने लगे.
हम लोग गरीबी अवस्था की वजह से जब उन लोगों की डिमांड पूरी नहीं किए तो वो लोग हमारी बहन को प्रताड़ित करने लगे. रविवार रात 11 बजे हमारी बहन ने हम लोगों को फोन पर कहा कि ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे हैं.
इसके एक घंटे बाद उसके ससुर ने कॉल किया और कहा कि आपकी बहन फांसी लगा ली है. जब हम लोग पहुंचे तो इस तरह का कोई नजारा वहां नजर नहीं आया. जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना नवाद थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई.
आरोप है कि पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतका के ससुर और पति को गिरफ्तार नहीं किया. इसके बाद परिजनों को सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. पीड़ित परिवार ने पुलिस से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की है.
इस घटना को लेकर नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक विवाहिता फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या की है. लेकिन मायकेवालों का कहना है कि उनकी बेटी को पति और ससुराल के लोगों ने गला दबाकर मारा है.