Friday, November 22, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के यात्री ध्यान दें:आठ ट्रेनें 26 जुलाई तक रद्द,NI का काम के कारण रद्द ट्रेन का देखे लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर रेलवे यार्ड में रविवार सुबह से शुरू हुए ननइंटर लॉकिंग(एनआई) कार्य के कारण इस खंड पर चलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन 26 जुलाई तक रद्द होगा। जयनगर- दानापुर दरभंगा से जबकि जयनगर- लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस तीन दिनों तक मुजफ्फरपुर से चलेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि किशनपुर रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा था कार्य संपंन हो गया है। जिसके बाद एनआई कार्य शुरू किया गया है। अब रामभद्रपुर स्टेशन पर चार लाइन हो जाएगी। जिससे ट्रेनों के आने व जाने में परेशानी नहीं होगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

05513/14 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जुलाई तक 05535/ 36 का परिचालन भी 25 जुलाई रद्द 05589/90 समस्तीपुर दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई तक रद्द 05595/96 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 26 जुलाई तक रद्द

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस जयनगर से अपने समय से 60 मिनट देर से खुलेगी । जयनगर से खुलने वाली गाडी संख्या 11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस जयनगर से अपने समय से 60 मिनट देर से खुलेगी ।

रामभद्रपुर यार्ड में जारी कार्य
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन

23.07.2023 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा ।

23.07.2023 से 26.07.2023 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर- समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा । 23.07.2023 से 25.072023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. रक्सौल- समस्तीपुर स्पेशल का आशिक समापन दरभंगा में किया जायेगा । 05526

23.07.2023 से 25.07.2023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 05594 जयनगर 1- समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन दरभंगा में किया जायेगा ।

23 व 24.07.2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा । 25.07.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा । 25.07.2023 तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा । 25.07.2023 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा ।

24-07.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा |

23.07.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा । 24.07.2023 एवं 25.07.2023 को मनिहारी से खुलने वाली गाडी सं. 15283 मनिहारी – जयनगर जानकी एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा । 25.07.2023 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा । 25.07.2023 को राउरकेला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!