समस्तीपुर;ब्रिज पर खड़ी पत्नी ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा ,कहा: पढ़ना चाहती हूं,मेरे सर्टिफिकेट लौटाओ वरना
समस्तीपुर में पढ़ाई रोके जाने और दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने से आक्रोशित पत्नी ने सरेआम फुटओवर ब्रिज पर खड़े होकर हंगामा शुरू कर दिया. वो पति से बार-बार यही कहती रही कि उसके स्कूल के सर्टिफिकेट वो उसे लौटा दे. लेकिन पति उसकी सर्टिफिकेट की फाइल नहीं दे रहा था. दोनों में इस बात को लेकर इतना हंगामा हुआ कि पति ने पत्नी की पिटाई कर डाली.
पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देख वहां और लोग भी एकत्रित हो गए. युवती ने बताया कि वो रेवाड़ी की रहने वाली है. दो महीने पहले उसकी शादी ताजपुर प्रखंड के चंदौली हाट में हुई. ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. वे उससे 9 लाख रुपये का दहेज मांग रहे हैं. इसी के साथ उसके पढ़ाई के सर्टिफिकेट भी पति ने अपने पास रख लिए हैं.
घटना शनिवार शाम की है. पीड़िता ने बताया कि वो आगे पढ़ना चाहती है. शादी से पहले से वो एक कंप्यूटर कोर्स कर रही थी जो कि पूरा नहीं हुआ था. लेकिन शादी के बाद पति ने उसे कंप्यूटर क्लास जाने से भी रोक दिया. वह उसे वहां नहीं जाने देता था. रविवार के दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. पति उससे सर्टिफिकेट लेकर घर से निकल गया. यह देखते ही पत्नी भी उसके पीछे गई.
वह रास्ते में बार-बार पति से सर्टिफिकेट की फाइल मांगती रही. लेकिन पति ने उसे वो फाइल नहीं दी. जब दोनों चलते-चलते फुटओवर ब्रिज पर पहुंचे तो पत्नी ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने पति से कहा कि अगर वो उसकी फाइल नहीं देगा तो वह पुल से छलांग लगा देगी. इस पर पति ने उसकी पिटाई कर डाली.
नाना के साथ घर लौटी युवती
पति-पत्नी की लड़ाई कई लोग वहां एकत्रित हो गए. लड़की के नाना को भी सूचना दी गई. लोगों ने जब युवती के पति से सर्टिफिकेट की फाइल लेकर उसे लौटाई तब जाकर वह शांत हुई. इसके बाद युवती ने कहा कि वह ससुराल वापस नहीं जाएगी. जिसके बाद युवती के नाना उसे अपने साथ घर ले गए. वहीं, किसी ने उस समय इस लड़ाई की सूचना पुलिस को भी दे दी थी. जिसके बाद जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, पति मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.