दरभंगा में मुहर्रम से पहले मंदिर के सामने धार्मिक झंडा लगाने पर विवाद,दो समुदायों में झड़प,पुलिस ने मामले को संभाला
दरभंगा में मुहर्रम से पहले एक मंदिर के सामने धार्मिक झंडा लगाए जाने के बाद बवाल मच गया. शहर के मब्बी थाना इलाके के शिवधारा चौक के पास मुहर्रम को लेकर एक मंदिर के निकट धार्मिक झंडा लगाया गया था.
एक पक्ष मंदिर के निकट धार्मिक झंडा लगाने का विरोध कर रहा था, विरोध को देखते हुए तत्काल धार्मिक झंडा को वहां से उतार सड़क के दूसरी तरफ लगाने पर लोग अड़ गए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हो गई और फिर लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए.
दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग एक दूसरे पर लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर के अलावा खाली शीशे की बोतल से हमला करने लगे. घंटों तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामले की गंभीरता को देखकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद हालात नियंत्रित हुए. इस दौरान मब्बी थाने के प्रभारी को भी ईंट लगी जिसमें वो घायल हो गए.
इस पूरी घटना में कई लोग जख्मी हैं जबकि दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई और कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया.
मामले को बिगड़ता देखकर दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार भारी पुलिसफोर्स लेकर खुद मौके पर पहुंचे. खुद हेलमेट पहनकर एसएसपी ने हाथों में डंडा लेकर दोनों पक्षों को खदेड़कर मामले को शांत कराया. तत्काल दोनों पक्ष अलग जरूर हो गए लेकिन दोनों पक्षों के अंदर एक दूसरे के प्रति गुस्सा अब भी है. इस घटना की पुष्टि एसएसपी अवकाश कुमार ने भी की है.
घटना को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की धार्मिक झंडे को लगाने के कारण विवाद भड़का था जिसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. तत्काल दोनों पक्ष को अलग कर दिया गया है. यह बात स्पष्ट है किसी के द्वारा मंदिर पर न तो झंडा/ निशान लगाया गया और ना ही मंदिर पर पथराव किया गया है। पुलिस द्वारा स्थानीय शांति समिति की बैठक बुलाई गई। विवाद निराकरण के क्रम में कतिपय व्यक्तियों के द्वारा दोनों तरफ से अफवाह फैला कर ईटा पत्थर रोड़े बाजी की घटना की गई।