एंबुलेंस चालकों की मांग पुरा करे बिहार सरकार -विजय कुमार सिन्हा।
लखीसराय।भाजपा विधानमंडल दल के नेता सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दे रहें एंबुलेंस चालक से मिलने पहुंचे,एंबुलेंस चालक संगठन के अध्यक्ष किशोर मालाकार एवं सचिव पंकज कुमार ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से एंबुलेंस चालक लगातर धरना पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार के एक अधिकारी तक सुध लेने नहीं आई।102 एंबुलेंस चालकों को लगातार तीन महीने से वेतन नहीं दी गई है,18 माह से पीएफ नहीं दिया गया है।उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालकों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है । 8 घंटे ड्यूटी के जगह 12 घंटा ड्यूटी कराते हैं एवं न्यूनतम मजदूरी जो की 461 रुपया प्रतिदिन है उसकी जगह पर लगभग 260 रुपए प्रतिदिन ही देते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षो से कोई बोनस नहीं दिया गया है।
कंपनी के गाइडलाइन के अनुसार 10 पर्सेंट वेतन वृद्धि होना चाहिए था जो कि अभी तक नहीं हुआ है।
उपयुक्त बिंदु को जानकार बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वो इन की मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाएंगे एवं न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी प्रश्न उठाएंगे एवं जन आंदोलन करेंगे ।