राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संगठन सह द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह संपन्न
लखीसराय।जिला राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संगठन सह द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को जिला मुख्यालय स्थित उर्मिला कुंज सभागार पटेल नगर में जिलाध्यक्ष कालीचरण दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । मंच का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने की । मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी बिहार अशोक कुमार गुप्ता एवं अतिथियों के द्वारा संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा देश में आम लोगों को धर्म तथा जातिवाद के नाम पर आपस में लड़ना चाहती है। जहां एक तरफ महंगाई चरम सीमा पर है ,आम लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर संविधान को ताक पर रखकर भाजपा अपना और आर एस एस का संविधान लाना चाहती है । युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी ना देकर जय श्री राम का नारा लगवा रही है । उन्होंने कहा कि एक ओर मणिपुर जल रहा है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों के दौरा करने में मशगूल हैं । सभा को राजद प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा डब्बू,उपाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने लखीसराय जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू सहित प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम की शुरुआत में लखीसराय बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला बुके एवं अंग वस्त्र देकर किया गया । सभा को सर्व श्री श्याम देव प्रसाद कामो यादव,प्रोफेसर बर्जेश कुमार ,रामगोपाल ड्रोलिया, डॉक्टर संजय कुमार चंद्रवंशी, ब्रह्मचारी यादव ,जयप्रकाश गुप्ता, भगवान यादव ,बालेश्वर मोदी सहित अनेको गणमान्य लोगों ने संबोधित किया । अंत में जिला अध्यक्ष ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम समाप्त की गई। *संगठन पदाधिकारी किए गए मनोनीत*इस बीच डॉ संजय कुमार चंद्रवंशी (कार्यकारिणी सदस्य) पवन कुमार (चानन प्रखंड अध्यक्ष) वकील साह पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष)डॉ सुरेश यादव (लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष) भूषण यादव (जिला उपाध्यक्ष) नवीन कुमार सिंह (जिला उपाध्यक्ष ) डॉ अजय विभोर (प्रधान महासचिव) मदन साहू अधिवक्ता (जिला कार्यकारिणी सचिव ),सुरेश यादव (जिला कार्यकारिणी सदस्य) सहित अनेकों नये सदस्यों को दल में शामिल किया गया ।