Breaking News;नालंदा में बोरवेल में गिरा बच्चा, बोरवेल से बच्चे की रोने की आ रही थी आवाज, रेस्क्यू मे जुटी टीम
Breaking News;नालंदा में 4 साल के बच्चे शिवम को रविवार को 150 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। बोरवेल से उसके रोने की आवाज आ रही थी। रेस्क्यू में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही थी।
वहीं, पटना से पहुंची एनडीआरफ की टीम बच्चे को निकालने के प्रयास में जुटी और शाम को बच्चे को बाहर निकाल लिया। घटनास्थल के चारों ओर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। मौके पर हर कोई बच्चे की सलामती की दुआ करता नजर आया।”
नालंदा के सांसद घटनास्थल पर पहुंचे
शिवम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF के साथ जिला प्रशासन की टीमें भी ऑपरेशन में लगी हैं. बोरवेल के अंदर लगभग 40 फीट गहराई पर शिवम फंसा है. जेसीबी के जरिए बोरवेल के समांतर खुदाई की जा रही है. उसके बाद सामने से जगह बनाकर शिवम को निकाला जाएगा. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंच चुके हैं.