Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai News;आरबी कॉलेज में एनसीसी द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय।स्थानीय आर बी कॉलेज दलसिंहसराय के परिसर में 12 बिहार बट्टालियन एन सी सी समस्तीपुर के द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -4 के दूसरे दिन 12 बिहार बट्टालियन एन सी सी समस्तीपुर के समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र रावत ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में कर्नल रावत ने कैडेटों को एन सी सी के “एकता और अनुशासन” के मोटो को पालन करते हुए शिविर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए पेर्रित किया।

साथ ही साथ एक अनुशासित एवं आदर्श नागरिक बनकर अपने समाज एवं देश की सेवा के लिए पोर्त्साहित भी किया। शिविर के दूसरे दिन समस्तीपुर जिले के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से शिविर में सम्मिलित लगभग 400 से अधिक एनसीसी कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण, डिर्ल प्रशिक्षण, हथियार चलाने का प्रशिक्षण एवं मानचित्र पढ़ने का प्रशिक्षण दिया गया।

यह शिविर 22 जुलाई से 31 जुलाई तक 10 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट (डा) धीरज कुमार पाण्डेय एवं 12 बिहार बट्टालियन के ए एन ओ लेफ्टिनेंट (डा) राहुल मनहर, सेकेंड आफिसर अनूप कुमार, सेकेंड आफिसर विष्णु पिर्या, जी सी आई सुषमा कुमारी, एस एम कृष्ण बहादुर थापा सहित सभी जे सी ओ, एन सी ओ तथा पी आई स्टाफ मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!