Friday, November 22, 2024
Lakhisarai

अवैध पार्किंग मामलों को लेकर भाजपा शिष्टमंडल ने की डीएम से शिकायत।

लखीसराय। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार को एक आवेदन पत्र सौंपकर लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के बाहर बालगुदड पंचायत अंतर्गत बालगुदड पंचायत भवन के सामने लगे अवैध पार्किंग से नगर परिषद के नाम अवैध पार्किंग बैरियर राशि वसूली किए जाने की शिकायत की है। संबंधित मामलों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष गौतम मंडल ,महामंत्री घनश्याम कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक आवेदन पत्र सौंपी। जिलाधिकारी को सौंपे आवेदन पत्र में इन नेताओं ने कहा है की सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में शिव भक्तों की आवागमन के मद्देनजर तथाकथित असामाजिक तत्वों की ओर से वाहन पार्किंग शुल्क की जबरन वसूली की जाती है। इन नेताओं ने कहा है कि पार्किंग में जबरन गाड़ी को प्रवेश करवा कर ₹30 का पार्किंग शुल्क नगर परिषद के नाम वसूल किया जाता है। विदित हो कि संबंधित इलाका लखीसराय सदर प्रखंड के पंचायत अंतर्गत बालगुदड में अवस्थित है । इस बीच पार्किंग वसूली करने वाले लोगों के द्वारा नगर परिषद लखीसराय के नाम पार्किंग शुल्क के पर्ची भी दिए जाते हैं । हालांकि नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार इन मामलों से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि बालगुदड में नगर परिषद की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग व्यवस्था का प्रावधान नहीं किया गया है । दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित मामले मामलों को लेकर जांच किए जाने के आश्वासन दिए गए हैं। इस बाबत में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, एसडीएम निशांत राज एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार को भी अलग -अलग आवेदन पत्र देकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले लोगों की गिरफ्तारी किए जाने एवं कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!