परिवार नियोजन पर लोगों को जागरूक करने को लेकर निकाल गई रैली
वैशाली। 21 जुलाई।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर के द्वारा मिशन परिवार विकास के तहत शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं परिवार नियोजन दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में परिवार नियोजन जागरूकता संबंधित नारा लिखे हुए तख्ती लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहा था। रैली स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर मलिन बस्ती होते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर ही समाप्त हुआ। रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अलावा पोषक क्षेत्र के लाभार्थी एवं युवा शामिल हुए। रैली का संचालन पीएसआई इंडिया के द्वारा किया गया था। इस रैली में स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी एएनएम लेखपाल एवं अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लिए।
स्लम बस्ती में निकाली रैली:
शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यूपीएचसी मीनापुर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार जी की अध्यक्षता में स्लम बस्ती में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ समुदाय के लोगों ने भी पाथ फाइंडर इंटरनेशनल द्वारा वितरित टी-शर्ट पहन कर नारे लगाते हुए जागरूकता रैली को सफल बनाया। इस अवसर पर पाथ फाइंडर इंटरनेशनल, पी एस आई, यूनिसेफ के प्रतिनिधि के साथ-साथ यूपीएचसी मीनापुर के सभी कर्मियों ने भाग लिया।