Saturday, November 23, 2024
Patna

सीयूएसबी के प्रो.आशीष शंकर का शोध निष्कर्ष अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित

गया।निरंतर ‘शैक्षणिक उत्कृष्टता’ और ‘गुणवत्ता अनुसंधान’ के अपने लक्ष्य को बनाए रखते हुए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी ने एक बार फिर वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है।

 

सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने कहा कि बायोइन्फरमेटिक्स विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आशीष शंकर के उपयोगी शोध कार्य के निष्कर्ष हाल ही में ‘कंप्यूटर्स इन बायोलॉजी एंड मेडिसिन’ नामक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह और एसईबीईएस के डीन प्रो. प्रधान पार्थ सारथी ने सहयोगात्मक कार्य की सराहना की है।”विभिन्न उपभेदों से निपटने के लिए एपीटोप्स की परिवर्तनशीलता पर विचार करते हुए सह-विकास आधारित इम्यूनोइन्फॉर्मेटिक्स दृष्टिकोण: सार्स – सीओवी – 2 SARS-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन का उपयोग करके एक केस अध्ययन” शीर्षक वाले शोध कार्य के निष्कर्ष उत्परिवर्तित रोगजनकों के लिए टीके विकसित करने की आशा जगाई है ।

 

 

प्रो. शंकर ने प्रभावी टीके डिजाइन करने के लिए एक नई रणनीति की संकल्पना की थी जिसमें रोगजनकों के उभरते उपभेदों से निपटने की क्षमता हो। उन्होंने राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध इम्मुनोलॉजिस्ट प्रोफेसर रिजवानुल हक पूर्व प्रमुख, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सीयूएसबी के सहयोग से कम्प्यूटेशनल दृष्टिकोण का उपयोग करके परिकल्पना का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

 

पूर्णिया महिला कॉलेज की जैव सूचना विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा प्रिया और सीयूएसबी के शोधार्थी ज्ञान प्रकाश राय ने भी इस कार्य में योगदान दिया है प्रारंभ में, कार्य प्रोफेसर शंकर की देखरेख में सौरव कुमार मिश्रा द्वारा किए गए एमएससी डिजर्टेशन के एक भाग के रूप में शुरू किया गया था और बाद में एक सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। इस उपलब्धि पर विभाग के संकाय सदस्यों ने टीम को बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!