Saturday, November 23, 2024
Lakhisarai

डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

लखीसराय। जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक भारती, उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार , सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक , जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी ,संबंधित कार्यक्रम के पदाधिकारी,सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक इत्यादि मौजूद थे । बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी को राष्ट्रपति द्वारा भूमि सुधार में सम्मान मिलने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के बजट व्यय की लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जाने पर समीक्षा किया गया।
जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बेनेफिसिअरी पेमेंट करने की समीक्षा में पाया गया कि सदर अस्पताल में 84.15प्रतिशत, चानन में 69प्रतिशत, एवं सूर्यगढ़ा में 55.16प्रतिशत बेनेफिसिअरी का पेमेंट नहीं किया गया है । साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत अंतरा से लाभान्वित महिलाओं का पेमेंट समीक्षा में पाया गया कि केवल हलसी में 48प्रतिशत एवं लखीसराय सदर में 8प्रतिशत बेनेफिसिअरी का भुगतान किया गया है । अन्य सभी संस्थानों से बेनेफिसिअरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है । इस पर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा क्षोभ व्यक्त करते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया बेनेफिसिअरी का ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे । एडमिशन के समय ही उनसे सारा डिटेल्स लें और भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगें ।
आशा नियुक्ति की समीक्षा में पाया गया कि चानन , पिपरिया एवं बड़हिया में कुछ आशा का चयन करना लंबित है । इस पर जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द बहाली संपन्न करें । विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा गर्भवती महिलाओं को दी जा रही चार एएनसी में पाया गया कि 79प्रतिशत महिलाओं को चार एएनसी की सुविधा प्रदान की गयी जिसमे मात्र 44प्रतिशत महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया । इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वैसे महिलाओं को चिन्हित करें जिनका 4 एएनसी हुआ है और प्रत्येक गर्मभवती महिलाओं का आशा के माध्यम से ट्रैकिंग करें । उन्होंने पंचायत स्तर पर आशावार माहवार समीक्षा किए जाने की बातें कहीं।ओपीडी समीक्षा में उन्होंने पाया कि लखीसराय जिला कि औसत उपलब्धि 77प्रतिशत एवं आईपीडी में 25प्रतिशत पाया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि आईपीडी में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करें एवं उपलब्धि हासिल प्राप्त करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!