नाजिरगंज स्टेशन के पास दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर दो युवक की दर्दनाक मौत
नाजिरगंज स्टेशन ।समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर नाजिरगंज स्टेशन के पास सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवक गिर गए। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।मृतक युवक में से एक की पहचान सहरसा जिले के बथनाही गांव के विजय शर्मा के बेटे भवेश कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से सहरसा से नई दिल्ली का टिकट मिला है
दूसरे युवक की नहीं हो सकी है पहचान
वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं की गई है। हालांकि उसके पास एक आधार कार्ड और बैंक पासबुक मिला है, जिस पर नाम प्रिंस कुमार शर्मा लिखा हुआ है। पिता का नाम शंकर शर्मा पुरुषोत्तमपुर सारण दर्ज है। बैंक पासबुक और आधार एक होने पर माना जा रहा है कि मृतक युवक यही है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान नाजिर गंज स्टेशन के पास दोनों युवक बाये लाइन की ओर गिर गए। सहरसा निवासी मृतक भावेश कुमार के साथ चलने वाले राजन कुमार ने बताया कि भवेश बोगी में यह कह कर निकला था कि वह पेशाब करने के लिए जा रहा है। इसी दौरान हल्ला हुआ कि दो युवक गिर गए। ट्रेन रुकने के बाद वे लोग देखने गए तो देखा की भवेश गिरा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है। हालांकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि छानबीन के बाद टीम वापस लौट गई। माना जा रहा कि इस मामले में समस्तीपुर जीआरपी कार्रवाई करेगी। अभी शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है।
क्या बोले जीआरपी थानाध्यक्ष
जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि चलती ट्रेन में गेट पर बैठे युवक झटका लगने के कारण गिरे हैं। उन्होंने बताया कि गिर रहे युवक को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी गिर गया है, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक में एक सहरसा और दूसरा सारण जिले का रहने वाला है।