बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष बने सरफराज।
लखीसराय। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना ने वक्फ मामलों के निष्पादन व अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ लखीसराय जिले में पत्रकार मो सरफराज आलम की अध्यक्षता में जिला वक्फ कमिटी की 14 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन मोo इर्शादउल्लाह के निर्देश के आलोक में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पत्रांक -2047 / 2023 निर्गत कर पत्रकार सरफराज आलम को अध्यक्ष, मोo फिरोज कुरैशी को उपाध्यक्ष, डॉoमोo सरफुद्दीन को सचिव,मोoशाकिर हुसैन को संयुक्त सचिव, मोo इम्तियाज अंसारी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके अलावा मोo राशिद इमाम, मोo रियाज़, मोo सुल्तान, मोo गुलशाद, मो० फैयाज़ रहमानी, मो०इसराफिल शाह, मोo इस्लाम, कैशर आजम कैशर एवं मोo शहज़ाद को जिला वक्फ कमिटी का सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष पद जैसी जिम्मेवारी देने के लिए मो० सरफराज आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोoजमां खान, जद यू के राष्ट्रीय व सांसद ललन सिंह, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोo इरशादउल्लाह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला वक्फ कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर मो० सरफराज आलम ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसका सफलता पूर्वक निर्वहन करूंगा। जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमित वक्फ की परिसम्पतियों को वक्फ माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराना, वक्फ की संपत्तियों को चिन्हित कर निबंधित कराना तथा वक्फ से जुड़े मामलों का निष्पादन करना उनकी प्राथमिकता होगी।