Samastipur news;जजों के घर हुए चोरी कांड का खुलासा, सामान के साथ नशेड़ी युवक को किया गया गिरफ्तार
Samastipur news;समस्तीपुर में शहर के एसपी आवास रोड में अपर मुख्य न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत तीन ट्रेनी जजों के यहां हुए चोरी कांड का नगर पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया । इस मामले में पुलिस ने सूरज कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नशे का आदी बताया गया है।
इसके पास से जजों के यहां से चोरी गई गहना, कपड़ा, बर्तन आदि बरामद किया गया है। एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि वह पूरी तरह से नशे का आदी है ।
बारामद सामान
नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। घटना की रात भी वह नशे की हालत में था, जिस कारण चोरी के बाद जब वह सामान लेकर जा रहा था तो उसका कई सामान सड़क पर गिरा मिला था।
क्या बोले एसपी विनय तिवारी
नशे में रहने के कारण कीमती सामान भी कम दामों पर बेच देता था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि सूरज नशे का इस कदर आदि है कि वह मंहगे समान भी बहुत कम दामों पर राह चलते लोगों से भी बेच कर अपनी जरूरतों को पूरा करता था। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि उसके दो तीन सहयोगी है जो चोरी गई समान उसे कम दामों पर खरीद कर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचते थे । पुलिस उन दोनों सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
3 दिन पूर्व हुई थी चोरी
एसपी आवास रोड में अपर मुख्य न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के अलावा तीन श्रेणी जजों के यहां 3 दिन पूर्व रात में चोरी की घटना हुई थी। चोर बाउंड्री वाल तरफ कर अंदर प्रवेश कर गए थे। खिड़की के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गया। चोरी की घटना को अंजाम दिया था।