दलसिंहसराय में चल रहे राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का समापन,विपल,हिमांशु,सुधीर,मरियम ने किया टॉप,खेलेंगे राष्ट्रीय
दलसिंहसराय शहर के एक होटल में चल रहे अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2023 का बुधवार को समापन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेशर उमेश चंद्र प्रसाद सिंह, शतरंज प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय कुमार एवं मुख्य आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्ताव, उप मुख्य आर्बिटर एस. एम. इकबाल,दिलीप कुमार चौधरी,सुरेश चौधरी,कन्हैया लाल चौधरी,रंजीत निर्गुणी,नंद कुमार चौधरी,प्रभाकर चौधरी,संजय सोनी,विनय कुमार चौधरी,बिनोद समीर,जयंत कुमार चौधरी, सतवंत कुमार चौधरी,प्रियवंत कुमार चौधरी उपस्थित थे।
विपल,हिमांशु, सुधीर,मरियम टॉप चार में,खेलेंगे राष्ट्रीय ।
प्रतियोगिता में पटना के विपल सुभासी ने 7.5 अंक पाकर खिलाड़ी तफशीर आलम को फ्रेंच ओपन के गेम में हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.जिन्हें आये अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एंव 10 हजार का नगद पुरुष्कार दिया गया.दूसरे स्थान पर पटना के हिमांशु हर्ष ने 7.5 अंक लाकर, सुधीर सिन्हा ने 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर एंव मुज़्ज़फ़रपुर की उभरती हुई महिला खिलाड़ी मरियम फ़ातिमा ने 7 अंक लाकर चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में अपराजित चल रहे मो तफशीर आलम को पाँचवे स्थान से संतोष करना पड़ा.सभी खिलाड़ियों को चेस संघ की तरफ से ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.उपयुक्त चार खिलाड़ीयों ने पहला चार स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया सीनियर चेस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.जो अगस्त में महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित होगया।
वही समस्तीपुर के विकास चंद्र शर्मा शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एवं आनंद कुमार झा वरिष्ठ खिलाड़ी को 3.5 – 3.5 अंकों से संतोष करना पड़ा.नवोदित खिलाड़ी वैभव विशाल झा ने 5 अंक एवं दलसिंहसराय के प्रखर कर्ण एवं अयमान आबिद ने 2 – 2 अंक एवं अयान आबिद ने 1 अंक प्राप्त किया.मौके पर पंकजकुमार,मो शहाब, मनीष कुमार व मो.शाहिद,आयोजन सचिव नवाब आबिद जिलानी,अंकित कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को कुल 30000 रुपये की नगद इनामी राशि , ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता विपल सुभाषी को इस वर्ष का प्रो पी एन शर्मा स्मृति रनिंग ट्रॉफी दिया गया।
प्रतियोगिता मे प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1 विपल सुभाषी पटना 7.5 अंक
2 हिमांशु हर्ष पटना 7.5 अंक
3 सुधीर कुमार सिन्हा पटना 7 अंक
4 मरियम फातिमा मुजफ्फरपुर 7 अंक
5 मो तबसीर आलम पटना 7
6 विवेक शर्मा पटना 7
7 राहुल कुमार पटना 7
8 मृत्युंजय कुमार भागलपुर 7
9 वाई पी श्रीवास्तव छपरा 6.5
10 रूपेश बी रामचंद्र पटना 6.5