Saturday, November 23, 2024
Patna

गया;ये सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है:- डा प्रेम कुमार

गया ।भारतीय जनता पार्टी गया जिला की ओर से पटना में पुलिस द्वारा विधानसभा मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की मौत को लेकर बिहार में जिला मुख्यालय,प्रखंड में एकदिवसीय धरना का कार्यक्रम गया के गांधी मैदान गेट नंबर 5 पर धरना दिया गया जहानाबाद जिला महामंत्री शाहिद विजय सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है ।धरना का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के द्वारा किया गया संचालन जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ये चाचा भतीजा की सरकार गूंगी बहरी सरकार है ये किसी की बात नहीं सुनने वाली सरकार है ये सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है जिस तरह शांति पूर्वक पैदल मार्च पर नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करवाया गया लगता हैं कि बिहार में इमरजेंसी लगाई गई है भाजपा कार्यकर्ता लाठी गोली से डरने वाली नहीं है .

 

 

भाजपा का एक एक कार्यकर्ता खून देकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी 2024और 2025 में बिहार से चाचा भतीजा की बिदाई तय है,औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शांति पूर्वक विधान सभा पैदल मार्च का जो रूट दिया गया था उसी रूट पर नेता,कार्यकर्ता शांति मार्च कर रहे थे किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं हुआ अचानक पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर पीटा गया किसी को कुछ समझ नहीं आया नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव द्वारा सोची समझी साजिश कर घटना को अंजाम दिया गया दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता को पीटा गया आज हम शहीद विजय सिंह की बलिदान खाली नहीं जाएगा कार्यकता के बलबूते इस सरकार को बिहार से बिदाई कर दिया जाएगा।

 

बजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम दबने वाले नही है ये लड़ाई की शुरुवात हो चुकी है हम सड़क से सदन तक सरकार का विरोध करते रहेंगे ।जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह ने अपने संबोधन में कहा की जिस तरह शांति पूर्वक विधान सभा पैदल मार्च पर लाठी चार्ज कर गया जिला से हजारों कार्यकर्ता पटना में जाकर पैदल मार्च में शामिल होकर इस निक्कमी सरकार को जो उखड़ फेकने का जो संकल्प लिया है 2024में लोकसभा से बिदाई एवं 2025 में भाजपा कार्यकर्ता के बलबूते बिहार से चाचा भतीजा को उखाड़ फेकेंगे लाठी और गोली से भाजपा कार्यकर्ता डरता नहीं है।

 

धरना को संबोधित करने वाले में पूर्व सांसद हरि मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,संतोष सिंह,राजेश चौधरी,अनिल शर्मा,मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष युगेश कुमार, अजय कुमार तन्नी,अनुज कुमार ,गजेंद्र दास,सम्फूल देवी,गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, धीरज रौनीयार नीमा देवी,धर्मेंद्र यादव,बंदना कुमारी आकाश गिरी,प्रशांत कुमार, राहुल रंजन यादव, रौशन पटेल,देवानंद पासवान,करुणा सिंह,रामप्रवेश सिंह,रूपेश वर्मा,दीपक पाण्डेय,डाजेड खान,संजीत कुमार रंजीत सिंह,अमित लोहनी कमल बारिक टिंकू गोस्वामी,संभू यादव,गौतम कुशवाहा,सहित सैकड़ों की संख्या में धरना में शामिल हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!