1 लाख 66 हजार रुपए लूटकांड मे डेयरी के वाहन चालक का बेटा निकला सूत्रधार, दलसिंहसराय का भी एक गिरफ्तार
विभूतिपुर.थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहू चौक और कल्याणपुर चौक के बीच धनिक चौक से समर्था जाने वाली सड़क में 5 जुलाई की रात्रि नंद डेयरी के प्लांट मैनेजर संजय कुमार सिंह से हथियारबंद अपराधियों द्वारा 1 लाख 66 हजार रुपए लूटकांड घटना का खुलासा रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार ने शनिवार को विभूतिपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर किया।
पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समर्था गांव निवासी प्रवीण राय का पुत्र बादल कुमार उर्फ बदला, चकहबीब निवासी जगदीश राय का पुत्र राहुल कुमार उर्फ राधे, विशनपुर निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र आयुष कुमार उर्फ संजू बाबा और दलसिंह सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर निवासी रामसगुन महतो का पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटू है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, 8 एमएम केएफ का 2 जिंदा गोली, 2 खोखा, एक सफेद रंग का अपाचे बाइक, एक काले रंग का अपाचे बाइक, एक ब्लू यमहा आर15 बाइक, चार मोबाइल फोन और नकद 7 हजार रुपए नकद बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों द्वारा पांच अन्य सहयोगियों के नाम का बताया गया है, जो अभी फरार चल रहे हैं। जल्द ही पुलिस उसे भी दबोचने में सफल होगी। कहा कि इस घटना का सूत्रधार आयुष कुमार उर्फ संजू बाबा रहा है। इसका पिता चंद्रदेव सिंह नंद डेयरी में वाहन चालक के रुप में काम करता था। आरोपित आयुष भी कुछ वर्षों तक काम किया और करीब ढ़ाई महीने पूर्व उसने डेयरी में काम करना छोड़ दिया। इस वजह से रुपए की किल्लत थी।
आरोपित आयुष उर्फ संजू बाबा और उसका मित्र राहुल कुमार उर्फ राधे दोनों कर्ज में डूबा हुआ था। इन दोनों को रुपए की जरुरत थी। इसलिए दोनों के द्वारा विभूतिपुर और दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के अपराधियों से संपर्क किया गया और अपराधियों को यह बताया गया कि लूटकांड करने पर चार-पांच लाख रुपए की प्राप्ति हो सकती है। 5 जुलाई को इन अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। एसडीपीओ ने बताया कि सूत्रधार और लाइनर की भूमिका में आयुष व बादल रहा है। जबकि, राहुल ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।