Saturday, November 23, 2024
Issues Problem NewsNew To India

यमुना के सैलाब में डूबी दिल्ली, लाल किले से लेकर ISBT सहित इन इलाकों में भरा पानी

दिल्ली में यमुना जल स्तर पर लगातार जल स्तर में जारी बढ़ोतरी की वजह से विकट स्थिति उठ खड़ी हुई है. दक्षिण पूर्व, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली कई इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली में बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ की वजह से यमुना नदी के डूब वाले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन इलाकों की सड़कों पर पानी आ गया है. जलभराव और यातायात संबंधी समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.

यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से बिगड़े हालात के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डूब वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से तत्काल अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि पानी आपके घरों में घुस जाएगा. आप इसका इंतजार नहीं कीजिए, घर तक पानी पहुंचने के बाद आपको वहां से निकलने का मौका नहीं मिलेगा. सुरक्षित स्थानों पर न जाने का फैसला फैसला आपके और आपके जीवन के लिए हानिकारक होगा. सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इंतजार न करें.

 

ये हैं दिल्ली के जलभराव वाले इलाके

यमुना बाजार, आईएसबीटी क्षेत्र, मठ बाजार, निगमबोध घाट, मजनूं का टीला, जौहरी फार्म, ओखला, खड्डा कॉलोनी, बाटला हाउस, बोट क्लब, पुराने रेलवे, ब्रिज के पास नीली छत्री मंदिर, गीता घाट, विश्वकर्मा खड्डा कॉलोनी, गढ़ी मांडू, मजनूं का झुकाव, पी वजीराबाद खंड, उस्मानपुर, बदरपुर खादर, डीएनडी, मयूर विहार के निचले इलाके, जगतपुर में मुख्य यमुना मार्ग, पुराना किला, बेलापुर शमसान घाट सराय काले खां, जैन मंदिर, ग्यासपुर मिलेनियम डिपो स्लम सहित अन्य क्षेत्र शामिल है.

बता दें कि दिल्ली की यमुना नदी का जल स्तर गुरुवार सुबह 208.46 मीटर तक पहुंच गया, जिसके एक दिन बाद नदी ने 207.49 मीटर के सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मंगलवार की रात ही पानी 207.99 मीटर तक पहुंच गया था. आज शाम तक यमुना का जल स्तर 208.75 मीटर पार करने की आशंका है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!