Sunday, November 24, 2024
Samastipur

शाहपुर पटोरी स्टेशन पर आज से रुकेगी जनहित एक्सप्रेस,स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

शाहपुर पटोरी स्टेशन।समस्तीपुर जिले के हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। ट्रेन के ठहराव से आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गया है। बताते चलें कि हाजीपुर और बरौनी जंक्शन की दूरी 88 किलोमीटर है, 88 किलोमीटर की दूरी के बीच मात्र एक स्टेशन यानी वैशाली जिले के महनार रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

नित्यानंद राय ने किया शुभारंभ

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके थे, लेकिन अब समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी मिली है। आज मंगलवार से जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर लोकसभा के सांसद नित्यानंद राय, सोनपुर डीआरएम नीलमणि, मोहीउदीनगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। बताते चलें कि जनहित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र से चलकर हाजीपुर, महनार शाहपुर पटोरी होते हुए सहरसा जंक्शन तक जाएगी। ट्रेन प्रतिदिन पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 9:20 खुलेगी। वहीं हाजीपुर जंक्शन 10:00 बजे पहुंचेगी,10:05 में हाजीपुर जंक्शन से खुलेगी जो की 10:41में महनार स्टेशन पहुंचेगी,10:43 में महनार स्टेशन से खुल के शाहपुर पटोरी 10:50 में पहुंचेगी, 10:52 में सहरसा के लिए शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से गाड़ी खुलेगी,जोकि संध्या 3:00 तक सहरसा जंक्शन पहुंचेगी ।

वहीं गाड़ी संख्या 13205 जो सहरसा जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाएगी। बताते चलें कि प्रतिदिन रात्रि 11:00 बज के 35 मिनट में सहरसा जंक्शन से खुलेगी जो बरौनी के रास्ते होते हुए शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर अहले सुबह 2:30 पहुंचेगी।शाहपुर पटोरी से 2:32खुलेगी, जो कि हाजीपुर होते हुए 4:15 में पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी।

अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग

लंबी दुरी की कई गाड़ी इस मार्ग से गुजरती है, जिसका ठहराव यहां नहीं है। क्षेत्र के लोगों को मुंबई, कोलकता, दिल्ली जाने के लिए हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी से गाड़ी पकड़ना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मंत्री से मांग की है कि इस ट्रेन के अलावा अन्य एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव करवाया जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!