Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Weather of Samastipur;”5 दिनों से 34 डिग्री से ऊपर रह रहा तापमान,उसम भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी,आज से बारिश की संभावना

Weather of Samastipur;उत्तर बिहार के जिलों में बीते 5 दिनों से लगातार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है। वहीं दिनभर आकाश में छाए बादलों के बीच धूप भी निकल रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं सुबह में 92 फीसदी आर्द्रता रहने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। पुरवा हवा के बावजूद लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने बताया कि मानसून के कमजोर होने से ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना में वृद्धि हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहते हुए 34.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री तक अधिक रहते हुए 26.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह में 92 जबकि दोपहर में 72 फीसदी सापेक्ष आर्द्रता रही। इस बीच 5.5 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चली। वहीं वैज्ञानिक ने धान की नर्सरी नहीं लगाने वाले किसानों को आगामी एक-दो दिन में नर्सरी लगाने का काम समाप्त करने, पूर्व से नर्सरी में तैयार बीज की पटवन कर रोपाई करने, ऊंची जमीन पर अरहर व खरीफ मक्का की बोआई करने, बरसाती सब्जियों कद्दू, भिंडी, खीरा आदि लगाने का आह्वान किया है।

^उत्तर बिहार के जिलों में मानसून के कमजोर पड़ने से एक-दो दिन बारिश की संभावना कम है। इस बीच बादलों के बीच धूप रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।हालांकि उसके बाद बारिश होने की संभावना में वृद्धि होगी। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। वैज्ञानिक सलाह के अनुरूप कृषि कार्य करें। -डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!