लाल शर्ट और लुंगी पहन खेत में उतरे यहां के डीएम, अफसरों संग की धान की रोपाई
देशभर में इस वक्त खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. इस बीच बिहार के कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह खेतों की पूजा कर धान की रोपाई करते नजर आ रहे हैं.
लाल शर्ट और लुंगी पहने खेत में उतरे डीएम
वीडियो में जिला अधिकारी सावन कुमार लाल शर्ट और लुंगी पहने पानी भरे खेत में अधिकारियों के साथ प्रवेश करते देखे जा सकते हैं. इस दौरान वह श्री विधि से खेत में धान की रोपाई करते दिखे. जिलाधिकारी ने खेतों में रोपाई करने के बाद किसानों को कम से कम फर्टिलाइजर का उपयोग करने के साथ श्री विधि के तहत पौधों के बीच में नियत दूरी रखने की भी जानकारी दी.
जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया धान रोपाई के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. किसानों के बीच जागरूकता फैले इसके लिए मैंने रोपाई कार्यक्रम में भाग लिया. हमारा मुख्य उद्देश्य हैं कि फसलों पर रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल की जगह जैविक खाद का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए.
बुवाई के लिए श्री विधि का तकनीक अपनाने की सलाह
जिलाधिकारी सावन कुमार ने आगे कहा कि खेतों में जितनी खाद की आवश्यकता है उतना ही उपयोग करना चाहिए. अंधाधुंध खाद्य प्रयोग को रोका जाए. यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अच्छा रहेगा. हम खेती में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम क्षेत्रफल में अच्छी उपज हासिल कर सकते हैं. इसके लिए किसान उन्नत किस्म के पौधों का प्रयोग करें, पौधों के बीच में श्री विधि के तहत नियत दूरी रखना है. यह अपने क्षेत्र में तकनीक को प्रसारित करें जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ कम खर्चे में और ले सकें.